Astrology & Religion

आज का राशिफल

मेष

ग्रह स्थिति अनुकूल बनी हुई है। कुछ समय से जो कार्य रुके हुए हैं उन में गति आएगी। सिर्फ थोड़ा सूझबूझ और समझदारी से कार्य करने की जरूरत है। साथ ही संतान के कैरियर और शिक्षा से संबंधित किसी चिंता का भी निवारण होगा। जिससे मन प्रसन्न रहेगा। दूसरों की बातों पर अमल करने से पहले उचित सोच विचार अवश्य करें तथा भावुकता और लापरवाही जैसी कमजोरियों पर विजय हासिल करें। आप की कोई योजना गलत साबित हो सकती है। इसलिए बेहतर होगा कि कोई भी कार्य शुरू करने से पहले उस पर पुनर्विचार अवश्य कर लें।

वृष

अचानक ही किसी खास व्यक्ति से मुलाकात आपके लिए लाभदायक साबित होगी। कोई पैतृक संपत्ति संबंधी मामला चल रहा है,तो उसे सुलझाने का उचित समय है। इस समय भाग्य और कर्म दोनों आपके पक्ष में हैं। कुछ नवीन कार्यों की भी योजनाएं बनेंगी। बच्चों की किसी गतिविधि की वजह से दिक्कतें उत्पन्न हो सकती हैं।परंतु शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का समाधान करें, अवश्य ही सफलता मिलेगी। ससुराल पक्ष के साथ संबंधों में कटुता ना आने दे। किसी भी तरह की समस्याओं को गुस्से और आवेश की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाएं।

मिथुन

दिन का कुछ समय आध्यात्मिक अथवा आत्म मनन में जरूर व्यतीत करें। इससे मानसिक सुकून बना रहेगा।विद्यार्थियों की शिक्षा संबंधी कोई रुकावट दूर होने से उन्हें राहत महसूस होगी। किसी प्रिय मित्र के साथ मुलाकात भी खुशी देगी। प्रॉपर्टी अथवा बंटवारे जैसी समस्याओं को लेकर कुछ परेशानियां और रुकावटें आ सकती है। परंतु आप अपने मनोबल द्वारा उन्हें दूर करने में सक्षम भी रहेंगे। भूमि संबंधी कागजात को सावधानीपूर्वक संभाल कर रखें। साथ ही अपनी स्वभाव में धैर्य और संयम बना कर रखना भी आवश्यक है।

कर्क

आपका सिद्धांत वादी दृष्टिकोण समाज में आपको विशेष स्थान हासिल करवाएगा। कुछ राजनीतिक लोगों से मुलाकात के भविष्य के लिए फायदेमंद साबित होगी। इस समय किसी पॉलिसी आदि में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो तुरंत निर्णय ले। समय अनुकूल है।अपने वर्तमान पर पुरानी नकारात्मक बातों को हावी ना होने दें। इससे आपके मनोबल में कमी आएगी और जिसका असर आपसी संबंधों पर भी पड़ेगा। कोई भी काम शुरू करने में ज्यादा सोच विचार करने से समय हाथ से निकल सकता है।

सिंह

इनका अधिकतर समय परिवारिक गतिविधियों में ही व्यतीत हो जाएगा। जोकि सुकून भरा रहेगा।युवा वर्ग कोई दुविधा दूर होने से राहत की सांस लेंगे। तथा कोई बड़ा फैसला लेने की भी हिम्मत आएगी। यह समय उन्नति दायक है, परिश्रम द्वारा किए गए कार्यों का परिणाम भी उचित होगा। ध्यान रखें कि आपकी किसी तीखी बात से किसी नजदीकी व्यक्ति के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। और आपको अपयश जैसी स्थिति का भी सामना करना पड़ सकता है। इस समय पूंजी निवेश करने से पहले हर पहलू पर अच्छी तरह सोच विचार कर ले।

कन्या

कोई सरकारी मामला अटका हुआ है तो उसे पूरा करने की कोशिश करें। सफलता मिलने की पूरी उम्मीद है। धार्मिक आध्यात्मिक गतिविधियों में ज्यादा वक्त बीतेगा। आप का रहन सहन व बोलचाल का प्रभावशाली तरीका लोगों को आपकी तरफ आकर्षित करेगा। नजदीकी संबंधी की किसी गतिविधि को लेकर मन परेशान रह सकता है। परंतु गुस्से की बजाय धैर्य पूर्वक समस्या का हल निकाले। धन संबंधी लेन-देन में सावधानी बरतें, क्योंकि किसी प्रकार के विश्वासघात की संभावना है।

तुला

पॉजिटिव- आपका कोई मन मुताबिक कार्य संपन्न हो सकता है, सिर्फ दूसरों से सलाह लेने की अपेक्षा अपने मन की आवाज सुने और उस पर अमल करें। अगर किसी पॉलिसी में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो तुरंत निर्णय लें। कोई खुशखबरी मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। परंतु पैसा आने के साथ-साथ खर्चे भी तैयार रहेंगे। आज कोर्ट केस से संबंधित कोई भी मामला स्थगित रखे। कुछ लोग जलन की भावना से आपके प्रति परिवार में कुछ गलतफहमियां उत्पन्न कर सकते हैं। बेहतर होगा कि दूसरों की बातों में ना आएं।

वृश्चिक

पॉजिटिव- भूमि अथवा इससे संबंधित कोई अटका हुआ मामला किसी की मदद से हल हो जाएगा।इस समय आपको अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम भी हासिल होंगे, परंतु सफलता पाने के लिए कर्म प्रधान तो होना ही पड़ेगा। अपनी ऊर्जा का भरपूर इस्तेमाल करें। किसी खास वस्तुओं के खोने या चोरी होने के योग बन रहे हैं। भावनाओं में आकर कोई भी निर्णय ना लें। कभी-कभी आपकी शंकालु प्रवृत्ति दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है।

धनु

अगर घर में रखरखाव अथवा सुधार संबंधी कोई योजना बन रही है,तो उसमें वास्तु के नियमों का अवश्य प्रयोग करे। साथ ही व्यक्तिगत कार्यों के लिए भी कुछ समय अवश्य निकालें। इस समय आपकी कोई बड़ी समस्या हल हो सकती है। दूसरों के मामलों समझाने के चक्कर में आप मुश्किल में पड़ सकते हैं और जिसकी वजह से थाने आदि के चक्कर लगने की भी आशंका है। युवा वर्ग अपने किसी कार्य में असफलता मिलने से कुछ तनाव मैं रहेंगे। अपने स्वभाव में बहुत ही धैर्य और संयम बनाकर रखें।

मकर

किसी नजदीकी संबंधी के यहां जाने का मौका मिलेगा। महत्वपूर्ण मामलों पर बातचीत होगी और भविष्य संबंधी योजनाएं बनेंगी। कोई रुका काम भी निपटाने के लिए समय बहुत अच्छा है। अपने इमोशन पर काबू रखें। गुस्से और जीत से अपना ही नुकसान करेंगे। अस्वस्थता की वजह से आप की कार्य क्षमता मैं कमी आ सकती है। लेकिन आपका आत्मविश्वास बना रहेगा। विदेश जाने हेतु प्रयासरत लोगों को कुछ दिक्कतें आ सकती हैं।

कुंभ

किसी विवाह समारोह में जाने का अवसर मिलेगा तथा निकट संबंधियों के साथ में मुलाकात खुशी देगी। सामाजिक तथा धार्मिक संस्थाओं मैं आपका योगदान और निष्ठा की वजह से आपके मान सम्मान व यश की वृद्धि होगी। आपके व्यक्तिगत काम सुचारू रूप से चलते रहेंगे। बेहतर होगा कि अपने काम से मतलब रख कर बता दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें, इसकी वजह से आप भी व्यर्थ ही मुश्किल में पड़ जाएंगे। मन में कुछ नकारात्मक विचार भी उत्पन्न हो सकते हैं। कुछ समय मेडिटेशन में समय व्यतीत करना उचित रहेगा।

मीन

रोजमर्रा की दिनचर्या में कुछ बदलाव लाने के लिए बाहरी गतिविधियों में भी रुचि लेंगे इससे सामाजिक संस्थाओं में भी आपकी विशेष पहचान बनेगी। इस समय आर्थिक गतिविधियों में बहुत मुनाफा मिलने की उम्मीद है। किसी मित्र अथवा संबंधी के व्यवहार की वजह से आपको कुछ परेशानियां आ सकती हैं। इस समय अपना सकारात्मक दृष्टिकोण रखें। तथा दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना ही करें। भूमि संबंधी किसी भी कार्य को आज स्थगित कर दें।

आज का पंचांग : राहुकाल और आज के शुभ और अशुभ मुहूर्त का समय जानें

राष्ट्रीय मिति मार्गशीर्ष 15, शक संवत् 1943, मार्गशीर्ष शुक्ल, तृतीया, सोमवार, विक्रम संवत् 2078। सौर मार्गशीर्ष मास प्रविष्टे 21, जमादि उल्लावल 01, हिजरी 1443 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 6 दिसंबर सन् 2021 ई॰। सूर्य दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमंत ऋतुः। राहुकाल प्रातः 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक। तृतीया तिथि अर्धरात्रोत्तर 2 बजकर 32 मिनट तक उपरांत चतुर्थी तिथि का आरंभ। पूर्वाषाढ़ नक्षत्र अर्धरात्रोत्तर 02 बजकर 19 मिनट तक उपरांत उत्तराषाढ़ नक्षत्र का आरंभ।

गण्ड योग रात्रि 8 बजकर 5 मिनट तक उपरांत वृद्धि योग का आरंभ। तैतिल करण सायं 04 बजकर 12 मिनट तक उपरांत वणिज करण का आरंभ। चंद्रमा दिन रात धनु राशि पर संचार करेगा।

सूर्योदय : सुबह 7 बजकर 01 मिनट पर।

सूर्यास्त : शाम 5 बजकर 24 मिनट पर।

आज का शुभ मुहूर्त :

अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 33 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 56 मिनट से 2 बजकर 38 मिनट तक रहेगा। निशीथ काल मध्य रात्रि 11 बजकर 45 मिनट से 12 बजकर 40 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम 5 बजकर 14 मिनट से 5 बजकर 38 मिनट तक। अमृत काल रात में 10 बजकर 2 मिनट से 11 बजकर 28 मिनट तक रहेगा। रवि योग रात को 2 बजकर 19 मिनट से सुबह 7 बजकर 1 मिनट तक।

आज का अशुभ मुहूर्त :

राहुकाल सुबह 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक। दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक गुलिक काल रहेगा। सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक यमगंड रहेगा। दुर्मुहूर्त काल दोपहर में 12 बजकर 33 मिनट से 1 बजकर 15 मिनट तक। उसके बाद 2 बजकर 38 मिनट से 3 बजकर 19 मिनट तक।

आज के उपाय :

आज सोमवार है और शंकर जी को नीले रंग का फूल अर्पित करें।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: