Politics

आज अपने 294 उम्मीदवारों ने नाम का ऐलान करेगी टीएमसी

 दो जगहों से चुनाव लड़ेंगी ममता

कोलकाता। टीएमसी आज कालीघाट में अपने 294 उम्मीदवारों ने नाम का ऐलान करेगी। दोपहर 2 बजे उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होगा। ममता ने पिछले दो विधानसभा चुनाव की तरह इसबार भी अपने शुभ दिन शुक्रवार को ही चुना है। सूची में अधिक महिला उम्मीदवारों और साफ रिकॉर्ड के साथ युवा और नए चेहरे होने की संभावना है।

सीएम ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ेंगी। ममता ने बागी नेता शुभेंदू अधिकारी को नंदीग्राम में खुले मंच से चुनौती दी थी तो वहीं 11 मार्च यानि शिवरात्रि के दिन दोपहर 12 बजे के बाद वह नामांकन दाखिल करेंगी। सीएम ममता बनर्जी कुछ दिनों में नंदीग्राम में एक सभा और रोड शो भी करने वाली हैं। टीएमसी ने दावेदारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए पिछले कुछ समय में बैक-टू-बैक मीटिंग की है। पार्टी के नेताओं ने 80 साल से ऊपर के लोगों को टिकट नहीं देने का फैसला किया है।

रिपोर्टों से पता चलता है कि कई मौजूदा विधायकों जोकि लगभग 75 साल के हैं, उनको इस बार टिकट नहीं देगी। टीएमसी इस बार “बंगाल अपनी बेटी चाहता है“ के विषय पर चुनाव लड़ रही है। इसमें 35 प्रतिशत से अधिक महिला उम्मीदवारों के मैदान में आने की उम्मीद है। 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए बनर्जी ने महिला टीएमसी उम्मीदवारों के लिए 40.5 प्रतिशत कोटा घोषित किया था। पश्चिम बंगाल के 42 लोकसभा क्षेत्रों में से 17 महिला उम्मीदवारों को टीएमसी ने टिकट दिया था।

18 जनवरी को सीएम ने घोषणा की थी कि वह 2021 में आगामी विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम और साथ ही भवानीपुर सीटों से चुनाव लड़ेंगे। वह नंदीग्राम से विधायक सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। बंगाल में चुनाव 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को आठ चरणों में होंगे, जिससे यह राज्य का सबसे लंबा चुनाव होगा। मतों की गिनती 2 मई को होगी।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: