Site icon CMGTIMES

आज प्रदेश की बहनें, बेटियां,व्यापारी भी बोल रहे कि हम सुरक्षित हैंः सीएम

कयामत के दिन तक गजवा-ए-हिंद नहीं होने वाला है, भारत, भारत ही रहेगा: योगी आदित्यनाथ

फाईल फोटो

लखनऊ । किसी भी सरकार के लिए लोकतंत्र में सबसे बड़ी उपलब्धि जनता जनार्दन की संतुष्टि है और इस बात का संतोष है कि 8 वर्ष में प्रदेश में जो अभूतपूर्व कार्य हुआ है, जनता जनार्दन का उसमें व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ है। यह बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक न्यूज एजेंसी के पॉडकास्ट में कही। उन्होंने पॉडकॉस्ट में 8 वर्ष की उपलब्धियों के साथ-साथ साथ ही महाकुम्भ की सफलता और 2029 में उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर बनाने के लक्ष्य के बारे में भी खुलकर बात की।

भाजपा में कोई भी कार्यकर्ता बन सकता है मुख्यमंत्री

8 साल की उपलब्धि पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता जनार्दन का व्यापक समर्थन इसका उदाहरण है कि 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश में हर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है। जनता जनार्दन की संतुष्टि ही हमारे लिए संतोष का विषय है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपने तीसरे टर्म को लेकर कहा कि पहली बार लगातार दो बार जनता ने हम पर विश्वास जताया। यह भारतीय जनता पार्टी की बड़ी उपलब्धि है। हमारी पार्टी लगातार तीसरी बार भी सरकार बनाने का प्रयास करेगी और भारतीय जनता पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बन सकता है।

कुम्भ के बारे में वही बोल सकता है जो वहां गया

महाकुम्भ को लेकर उन्होंने कहा कि कुम्भ के बारे में वही बोल सकता है जो कुम्भ में गया होगा। बाकी लोगों को यह अविश्वसनीय लगेगा। 66 करोड़ से ज्यादा लोग प्रयागराज महाकुम्भ पहुंचे, लेकिन एक भी लूट, छेड़छाड़, जबरन पैसा वसूली, अपहरण की शिकायत नहीं हुई। यह तो प्रदेश की बहन बेटियां भी बोलती हैं कि हम आज सुरक्षित है नहीं तो 17 के पहले तो यहां पर स्कूली बालिकाएं और बच्चों को उनके अभिभावक दूर के रिश्तेदारों के यहां पढ़ने के लिए भेज देते थे। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ में प्रतिदिन वेस्ट बंगाल से 50 हजार से एक लाख श्रद्धालु प्रयागराज आ रहे थे। महाकुम्भ ने साबित किया है कि वह मृत्युंजय महाकुम्भ था। महाकुम्भ हादसे को लेकर उन्होंने कहा कि जुडिशल कमिशन अपना काम कर रहा है। उसकी जो भी फाइंडिंग आएगी तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

त्योहारों पर बरती गई सख्ती

उत्तर प्रदेश में त्योहारों के विषय पर उन्होंने कहा कि प्रदेश पहला राज्य है जिसने उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार धर्म स्थलों के माइक को नियंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि होली के दौरान सख्त निर्देश थे कि जिसे रंग से परहेज है उस पर मत डालना, लेकिन फिर भी अगर पड़ गया तो हाय तौबा नहीं मचानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बहुत सारे मुसलमानों ने भी होली खेली है। शाहजहांपुर में तो नवाब साहब की पूरी झांकी निकलती है। कुम्भ में मुसलमानों की सहभागिता पर कहा कि हमने पहले ही कहा था कि हर किसी का स्वागत है, लेकिन नकारात्मक मानसिकता स्वीकार नहीं होगी।

2029 में यूपी होगा 1 ट्रिलियन इकॉनमी वाला राज्य

उन्होंने कहा कि आज हमारी सरकार के 8 वर्ष पूरे हो रहे हैं, इसमें से 3 वर्ष तो कोविड महामारी में चले गए। इसके बावजूद पिछले 8 वर्ष में हमने 70 वर्ष से दुगुना काम करने में सफलता प्राप्त की है। उत्तर प्रदेश पर प्रकृति और परमात्मा की असीम अनुकम्पा है। अब हमें अपनी स्पीड को बढ़ाना है और हम लोगों ने टारगेट तय किया है कि 2019 में यूपी वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी होगा और देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था भी होगा। इन मुद्दों के अलावा मुख्यमंत्री ने समसामयिक विषयों से जुड़े सवालों का भी खुलकर जवाब दिया।

आपरेशन के दौरान तनाव कम करता है आध्यात्मिक संगीत

आठ साल बेमिसाल :योगी सरकार ने पहले से चार गुना अधिक लोगों को दिया उज्ज्वला योजना का लाभ

Exit mobile version