National

आज मोदी केबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक, सरकार ले सकती है कई बड़े फैसले

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक के बाद आज केंद्रीय मंत्रिमंडल और आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। खबरों के अनुसार, इस बैठक में केन्द्र सरकार की ओर से एटीसी टेलीकॉम इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड में 2,480 करोड़ रुपए के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर चर्चा की जा सकती है।

इसके अलावा भी केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन वितरण के लिए राज्यों को योजना बनाने के लिए कहा है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमत्रियों से कोरोना के मामले में ढिलाई नहीं बरतने को कहा है।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button