NationalUP Live

काम के दम पर जनता की उम्‍मीदों पर खरे उतरे : ईरानी

रायबरेली । केंद्रीय महिला बाल विकास एवं कपड़ा मंत्री स्‍मृति ईरानी ने मंगलवार को कहा कि ”यह सत्य है कि एक राजनीतिक पार्टी के मुखिया का परिवार अमेठी-रायबरेली में अपनी राजनीति करता था, लेकिन अब मुझे इस बात का संतोष है कि जनता की उम्‍मीदों पर हम अपने कार्य के दम पर खरे उतरे हैं। मंगलवार को यहां पहुंची स्‍मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र के सलोन तहसील (रायबरेली जिले) सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल हुईं। इस दौरान उन्‍होंने अपने संबोधन में कहा कि अमेठी-रायबरेली खासकर सलोन विधानसभा क्षेत्र में आज 12 आंगनबाड़ी केंद्रों का बनना निश्चित रूप से इस बात का संकेत है कि वर्षों से लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए प्रगतिशील सरकार अपना योगदान दे रही है।
उन्‍होंने कहा कि जनता ने इसी परिवर्तन के लिए भाजपा को वोट दिया था। उन्‍होंने बताया कि जिलाधिकारी ने आश्‍वस्‍त किया है कि समाज कल्‍याण के कार्य पेयजल, सड़कों की मरम्‍मत समेत सभी प्रमुख विकास कार्यों को हर गांव में समय से किया जायेगा। किसानों के आनलाइन भुगतान के लिए उन्‍होंने जिलाधिकारी की सराहना की। इस दौरान तहसील के अधिवक्‍ताओं ने लेखपालों के खिलाफ विरोध किया तो केंद्रीय मंत्री ने अधिवक्‍ताओं का प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर उनकी समस्‍या सुनी। इसके बाद उनका काफिला अमेठी के लिए रवाना हो गया।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: