नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के `मन की बात` पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तंज कसा है। उन्होंने देश में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति को लेकर पीएम मोदी पर निशान साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, `कोरोना से लड़ने के लिए चाहिए- सही नीयत, नीति, निश्चय। महीने में एक बार निरर्थक बात नहीं!`
प्रधानमंत्री मोदी हर महीने रेडियो कार्यक्रम `मन की बात` के जरिए देश को संबोधित करते हैं। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी कहती है कि पीएम मोदी अपने `मन की बात` तो करत हैं, लेकिन देश की जनता के मन की बात नहीं सुनते हैं। पीएम मोदी आज कोरोना की मौजूदा स्थिति पर बात करेंगे। राहुल गांधी ने इसी पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा है कि कोरोना से लड़ने के लिए चाहिए- सही नीयत, नीति, निश्चय की जरूरत हैं।