
बलिया:पुलिस बनने के लिए अलग अलग शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर दी 2021 एवं 2024 की परीक्षा
उभांव थाना में दर्ज हुआ मुकदमा, उम्र कम करने के लिए दो बार मैट्रिक इंटर पास करने का मामला
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड में पुलिस बनने के लिए एक युवक ने 2021 एवं 2024 की पुलिस परीक्षा में अलग अलग शैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार पर परीक्षा दी। उसे उम्मीद थी कि वह इस बार परीक्षा में सफल होकर सिपाही बनेगा लेकिन सॉल्वर गैंग की चल रही पुलिसिया जांच में उसकी करतूत सामने आ गई। मामले में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उभांव थाना पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उभांव थाना के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने बताया कि मामला क्षेत्र के चंदायर कला निवासी प्रेमचंद मौर्य पुत्र बद्रीनाथ मौर्य से जुड़ा है। जिसे लेकर एसआई रमेशचंद्र दिवेदी की जांच आख्या के आधार पर भादवि की धारा 419, 420 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। दर्ज मुकदमा के अनुसार प्रेमचंद मौर्य ने दो अलग अलग जन्मतिथि दर्शाकर दो बार हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा दी। जिसके आधार पर 12 वर्ष में उसकी उम्र बढ़ने के बजाएं 9 वर्ष कम हो गया। पहले हाईस्कूल एवं इंटर के शैक्षणिक प्रमाण पत्र में उसकी जन्मतिथि 8 जून 1990 है। जबकि दूसरे हाईस्कूल एवं इंटर के प्रमाण पत्र में उसी युवक की जन्मतिथि 10 जुलाई 1999 है।
प्रथम शैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार पर वह रेडियो संवर्ग भर्ती परीक्षा 2021में वह शामिल हुआ। जबकि दूसरे शैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार पर वह उप्र आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 में भी शामिल हुआ। जिसे संदेह के आधार पर आयोग ने बलिया पुलिस को मामले की गहनता से जांच के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस की जांच में उसके सॉल्वर होने की पुष्टि तो नहीं हुई लेकिन कई चौंकेने वाले मामले सामने आए। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।