Crime

पत्नी के अवैध सम्बन्ध से तंग अधेड़ पति ने गड़ासे हत्या कर,शव के टुकड़े गांव के बाहर फेंका

पुलिस के हत्थे चढ़ा तो उगल दिए राज

वाराणसी। “चोरी हत्या पाप कहे आप से आप” यह पुरानी कहावत तब चरित्रार्थ हुई जब पति ने खुद अपना गुनाह कबूल कर पत्नी की हत्या करने की बात कबूलते हुए उसका टुकड़ो में काटा गया शव भी पुलिस को बरामद करा दिया। मिली जानकारी के अनुसार चौबेपुर थानांतर्गत चाँदपुर ( मुस्तफाबाद गांव) में राजेंद्र कुमार सोनकर उर्फ गुड्डन 50 वर्ष ने अपनी पत्नी आशा देवी 45 वर्ष की गड़ासे के प्रहार से हत्या कर शव के कई टुकड़े कर दिए। इस बावत उसी ने थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। बुधवार को ग्रामीणों ने राजेन्द्र सोनकर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पकड़े गए राजेन्द्र सोनकर ने बताया कि उसको तीन बेटी थी दो की शादी कर दिया है। दो बेटे साहिल व गणेश बाहर पूना में रहते है। उसने पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी आशा देवी का कई लोगो से अवैध सम्बन्ध रहा। उसके लाख मना करने पर भी नही मान रही थी। इससे तंग व गुस्से में आकर उसने गड़ासे से पत्नी के गर्दन ,हाथ, पैर काट कर 11 दिसम्बर की रात में अलग अलग कर गांव के बाहर पतलों व बबूल के पेड़ के नीचे फेंक दिया। यह बात सुन पुलिस भी हतप्रभ रह गई। छानबीन शुरू हुई तो पुलिस को मौके से महिला का सर व केवल कुछ अंग ही मिल पाया। शरीर के शेष अंग पुलिस उसे साथ लेकर आसपास के इलाके में खोजवा रही है। बताया गया कि चौबेपुर के मुस्तफाबाद से बीते 10 दिसम्बर से उक्त महिला गायब हुई थी।

आज महिला के पति राजेन्द्र सोनकर की निशानदेही पर उसकी लाश गांव के पास मिली तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हत्यारोपी के निशानदेही पर मृतका का कपड़ा आदि भी बरामद किया गया है। हत्या में प्रयुक्त हथियार व अन्य जानकारी लेने में पुलिस जुटी हुई है। गांव वालों ने बताया कि मृतका की तीन बेटियों में दो शादी सुदा हैं, दो पुत्रों की मां आशा सोनकर की दर्दनाक मौत पर पूरे क्षेत्र में सनसनी मची रही,लोग तरह तरह की बातें भी करते रहे। इधर एसपी ग्रामीण एमपी सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि हत्यारे पति को गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया कि पुलिस को पहले ही उसपर शक था। वह कल रात जब पुलिस के हत्थे चढ़ा व कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने हत्या की पूरी कहानी पुलिस के सामने उगल दी। शव के टुकड़ो की बरामदगी संग पूरे मामले की जांच चल रही है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: