National

देश के कई इलाकों में हो सकती है गरज के साथ बारिश, गिर सकते है ओले

नई दिल्ली । देश के कई राज्यों में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। दिल्ली, यूपी हरियाणा समेत कई राज्यों में बारिश हुई है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में परिवर्तन हुआ है। इस साल ठंड फरवरी में भी कहर बरपा रही है। भारत के उत्‍तर और मध्‍य इलाकों में अब भी पड़ रही है, तो हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। देश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और लद्दाख में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जबकि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

मध्य प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को गरज के साथ बिजली चमक सकती है और ओले गिर सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर, दमोह, सागर, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, भिंड, मुरैना एवं श्योपुर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरी राजस्थान के ऊपर और आसपास के इलाकों में हवाओं का प्रभाव है, इसके कारण उत्तरी मध्य प्रदेश में नमी रहेगी। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में गुरुवार को जमकर बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग ने मध्यम और ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है। इसके साथ प्रदेश में आंधी और गरज के साथ बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने खराब मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ दिन ऐसे ही मौसम खराब रह सकता है।

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में ओले गिरने की भी संभावना जताई है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न मंडलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान कई इलाकों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि, पूर्वी अफगानिस्तान और उससे सटे पाकिस्तान के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ ने जोर पकड़ लिया है। इसके कारण उत्तर प्रदेश के मौसम पर असर पड़ रहा है। अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पश्चिमी इलाकों और पूर्वी भागों में बारिश हो सकती है। राज्य के कुछ इलाकों में ओले गिर सकते हैं।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: