Site icon CMGTIMES

वाहन की टक्कर से तीन युवकों की मौत

लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले के भीरा क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक अज्ञात वाहन की जबरदस्त टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि गोला कोतवाली क्षेत्र के अलियापुर गांव में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे तीन युवकों की मोटरसाइकिल को किसी भारी वाहन ने भीरा थाना क्षेत्र स्थित नौगवां गांव के पास टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में राकेश (30), वीरू (45) और रंजीत (30) की मौत हो गयी।

मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने युवकों के शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।

Exit mobile version