Site icon CMGTIMES

अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन युवकों की मृत्यु

बहराइच (उ.प्र.)। बहराइच जिले के कैसरगंज इलाके में लखनऊ- बहराइच राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई।

पुलिस उपाधीक्षक जंग बहादुर यादव ने रविवार को बताया कि शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे जरवल रोड इलाके के दिकौली निवासी विनोद पाल (32), भाई लाल (30) और रिंकू पाल (28) मोटर साइकिल से कैसरगंज जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि कैसरगंज थानांतर्गत परमहंस डिग्री कालेज के निकट एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे तीनों युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। दुर्घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version