Site icon CMGTIMES

कुशीनगर में करंट लगने से तीन युवकों की मौत

news

प्रतिकात्मक फोटो

कुशीनगर : उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के रामकोला क्षेत्र में फसल सुरक्षा के लिए खेत के चारों तरफ से दौड़ाए गए करंट युक्ततार की चपेट में आकर तीन युवकों की मौत हो गई। युवक सोमवार रात को घर से निकले थे जिनके शव आज सुबह खेत में मिले।पुलिस सूत्रों ने बताया कि सपहा गाँव निवासी किसान लहरी कुशवाहा ने मक्के व सब्जी की खेती की है। नीलगाय और अन्य जानवरों से फसल को बचाने की खातिर उसने लोहे की तार लगाकर उसमें करंट प्रवाहित किया था। सोमवार की रात गांव के ही तीन युवक विशाल (24) अमरजीत शर्मा (32) वर्ष और अमरजीत का भांजा सन्नी ( 22) वर्ष की करंटयुक्त तार की चपेट में आने से मौत हो गई। (वार्ता)

Exit mobile version