Site icon CMGTIMES

मुंबई-पुणे हाईवे पर हुए सड़क हादसे में मप्र के तीन रेल लोकों पायलटों की मौत

सतना । मुंबई-पुणे ओल्ड हाईवे पर रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में मप्र के तीन सहायक रेल लोको पायलटों की मौत हो गई। इनमें एक सतना नगर निगम पार्षद के पुत्र समेत रीवा और जबलपुर के रेलकर्मी हैं। रेलवे के अधिकारी मृतकों के परिजन को लेकर भुसावल रवाना हो गए हैं।

दरअसल, भुसावल में रेलवे के सहायक लोको पायलटों की ट्रेनिंग चल रही है। इसी ट्रेनिंग में शामिल होने सतना, रीवा और जबलपुर के सहायक लोको पायलटों भुसावल गए थे। रविवार का अवकाश होने के कारण पश्चिम मध्य रेलवे के सतना रेलवे स्टेशन पर पदस्थ सहायक लोको पायलट शत्रुंजय त्रिपाठी (29), रीवा के कुमार गौरव गौतम तथा जबलपुर के सौरभ पाठक और राघवेंद्र राठौर ऑटो से पुणे जा रहे थे। मुंबई-पुणे ओल्ड हाईवे के बोरघाट खंडाला में टर्निंग के पास सामने से आ रही मातेश्वरी ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमएच 04, जी 9925 ने ऑटो को सामने से टक्कर मार दी।

इस हादसे में शत्रुंजय और कुमार गौरव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल राघवेंद्र राठौर और सौरभ पाठक को खोपली सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। बताया गया है कि अस्पताल में एक सहायक लोको पायलट ने दम तोड़ दिया। रेल अधिकारियों की टीम सतना- रीवा से मृतकों के परिजनों को लेकर दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है।

मृतक शत्रुंजय त्रिपाठी सतना नगर निगम की वार्ड नंबर 9 की पार्षद कपसा तिवारी के पुत्र थे। सड़क हादसे में जवान बेटे की मौत की खबर मिलते ही मां बेसुध हो गई तो पिता भी बेहाल हो गए। सिद्धार्थ नगर स्थित उनके निवास पर लोगों की भीड़ लग गई।(हि.स.)

Exit mobile version