CrimeNational

अमेठी में चार लोगों की हत्या, कोतवाली इंचार्ज सहित तीन पुलिसकर्मी निलम्बित

अमेठी । अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गांव राजापुर मजरे गुंगवाछ में जमीनी विवाद में दो पक्षों में चले लाठी डंडों एवं धारदार हथियार से चार लोगों की हत्या कर दी गयी। इस मामले में अमेठी कोतवाली के इंचार्ज विनोद कुमार सिंह, दरोगा संजय सिंह और सिपाही स्वतंत्र उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गांव राजापुर मजरे गुंगवाछ निवासी अमरेश यादव पूर्व में ग्राम प्रधान रहे हैं। पड़ोसी रामदुलारे यादव से जमीन का विवाद चल रहा था। मंगलवार की शाम अमरेश इसी भूमि पर मोरंग गिरवा रहे थे। इसी बात को लेकर उनकी रामदुलारे पक्ष से कहासुनी हुई।

कहासुनी के बाद देर शाम रामदुलारे पक्ष के लोगों ने लाठी डण्डे व धारदार हथियार से अमरेश पक्ष पर हमला बोल दिया। हमले में पूर्व प्रधान अमरेश, उनके भाई हनुमान, अमरजीत व अशोक तथा पिता संकठा प्रसाद, मां ननका, पत्नी धन्नो, पुत्र राज अमरजीत की पत्नी अनीता घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिसकर्मियों ने सभी घायलों को सीएचसी अमेठी पहुंचाया,जहां पर चिकित्सकों ने अमरेश (42) को मृत घोषित करते हुए शेष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में पहुंचने के बाद अमरेश के पिता संकठा (65), मां ननका उर्फ पार्वती (64) व बड़े भाई हनुमान (45) को भो मृत घोषित कर दिया गया। अन्य घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

अयोध्या रेंज के आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह देर रात घटना स्थल पर पहुंचे। डीएम अमेठी और प्रभारी एसपी के साथ उन्होंने घटना स्थल पर पड़ताल किया। पत्रकारों से कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मृतक पक्ष और मारने वाला पक्ष पट्टीदार हैं और एक ही जाति के लोग हैं। आबादी की जमीन को लेकर विवाद था। उस विवाद में पुलिस ने उनको रोक भी दिया था। आज एक पक्ष के द्वारा वहां बालू गिराया गया, जिसको लेकर वहां विवाद हुआ और दो लोगों को लाठी-डंडे की चोट आई है। दो लोगों की हास्पिटल में मौत हुई और एक की फिर इलाज के दौरान मौत हुई है। अभी पता चला है कि एक की और मृत्यु हो गई है। जो मुलजिम हैं उसमें से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई होगी।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: