सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
वायनाड : केरल के कलपेट्टा के पास पुराने विथिरी में एक कार के बस से टकराने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार घटना सुबह करीब छह बजे की है। परिवार अपनी कार में मैसूर से मलप्पुरम लौट रहा था और केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की स्कैनिया बस तिरुवनंतपुरम से बेंगलुरु जा रही थी। उसी दौरान कार अनियंत्रित होकर बस से जा टकराई। इसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये।वाइथिरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कैनाटी जनरल अस्पताल तथा मेप्पडी प्राइवेट अस्पताल के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।पुलिस के मुताबिक, मृतकों में अमीना कुट्टी (46) और उनके दो पुत्र आदिल उमर (14) और अमीर उमर (22) हैं। अमीना के पति उमर और अन्य दो बच्चों, अब्दुल्ला उमर और अशाना को मेप्पडी और कोझिकोड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह परिवार मलप्पुरम जिले के कोंडोट्टी के पास कुझिमन्ना का रहने वाला है।(वार्ता)