सडक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत,04 घायल
ट्रोले की चपेट में आने से कार में सवार पांच युवकों की मौत
औरैया : उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के सहायल थाना क्षेत्र में लहरापुर गांव के निकट गंगा बाबा के पास शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चालक समेत चार लोग घायल हो गये।पुलिस सूत्रों ने बताया कि कानपुर देहात के रसूलाबाद कस्बा के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी कृष्ण बिहारी चतुर्वेदी (65 वर्ष) कार से अपनी पत्नी मधु (60 वर्ष), बेटे नीरज चतुर्वेदी (40 वर्ष), नीरज की पत्नी अर्चना (38 वर्ष) एवं नीरज के बेटे ऋषभ (12 वर्ष) व ऋषि (8 वर्ष) के साथ ग्वालियर एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।कार को चालक योगेश (40 वर्ष) पुत्र राम स्वरूप चला रहा था।
ट्रोले की चपेट में आने से कार में सवार पांच युवकों की मौत
उदयपुर 22 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में उदयपुर शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर कार के ट्रोले की चपेट में आने से उसमें सवार पांच युवकों की मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि देर रात करीब पौने बारह बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंबेरी से देबारी की तरफ गलत साइड जा रही एक कार को सामने से तेज रफ्तार से आए ट्रोले ने चपेट में ले लिया।हादसे में कार में सवार देलवाडा निवासी हिम्मत खटीक (32), बेदला निवासी पंकज नंगारची (24), गोपाल नंगारची (27), सीसारमा निवासी गौरव जीनगर (23) एवं एक अन्य युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।(वार्ता)
कोलकाता से पटना जा रही बस, हादसे का शिकार; सात की मौत, कई घायल
झारखंड । हजारीबाग जिले में पटना जा रही एक बस के पलट जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मामले में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर गोरहर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के पास हुई, जब बस एक तीखे मोड़ पर पलट गई।हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि हादसे के दौरान बस में करीब 50 यात्री सवार थे, जो कोलकाता से पटना जा रही थी। हादसे में घायल हुए 10 लोगों की हालत गंभीर है। इन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय बस में ज्यादातर यात्री सो रहे थे। मारे गए लोगों में अब तक सिर्फ तीन लोगों की पहचान हो सकी है। चार अन्य शवों को पहचान के लिए हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एसबीएमसीएच) में रखा गया है।
हादसे के दौरान सो रहे थे सभी यात्री
मामले में एक यात्री मोतीचंद प्रसाद ने बताया कि उनकी पत्नी राजकुमारी प्रसाद की इस हादसे में मौत हो गई। बिहार के गोपालगंज निवासी प्रसाद ने बताया, जब सुबह दुर्घटना हुई, तब हम सो रहे थे। हम बुधवार को कोलकाता से बिहार जाने के लिए बस में सवार हुए थे। वहीं बिहारशरीफ के एक अन्य यात्री गणेश कुमार ने बताया कि घटना सुबह करीब छह बजे हुई।बरही के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसपीडीओ) अजीत कुमार ने बताया कि, अभी तक केवल तीन शवों की पहचान हो सकी है। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को रांची के रिम्स में रेफर किया गया, जबकि अन्य का इलाज एसबीएमसीएच में किया जा रहा है।(वीएनएस)
भाई-भतीजावाद खत्म कर सरकार कर रही निष्पक्ष-पारदर्शी भर्तियां : योगी आदित्यनाथ