
अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर शुक्रवार तड़के कार और बाइक में भिड़ंत हो गई, जिससे तीन माह के शिशु समेत तीन लोगों की मौत हो गयी।सूत्रों ने बताया कि अंबिकापुर-रायगढ़ मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपती को सीधे टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी एवं तीन माह के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद कार सड़क किनारे एक घर के अहाते में जा घुसी। हादसे में कार सवारों को भी चोटें आई हैं। घायलों को सीएचसी सीतापुर में दाखिल किया गया है। (वार्ता)