
मार्ग दुर्घटनाओं में तीन की मौत,तीन घायल
इंडियन आइडल विजेता पवनदीप सड़क हादसे में घायल.मुरादाबाद में बस ट्रैक्टर ट्राली से टकरायी,एक मरा 13 घायल.श्रावस्ती में टूरिस्ट बस ने बाइक सवार को रौंदा.
पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में रविवार को हुई दो मार्ग दुर्घटनाओं में मां व उसकी मासूम बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गये।सुनगढ़ी कोतवाली पुलिस के अनुसार बीसलपुर थाना क्षेत्र के भदारा गांव का निवासी राममूर्ति मौसेरे भाई के विवाह कार्यक्रम में अपनी पत्नी चांदनी (24) और एक साल की बेटी के साथ जौनापुर गांव जा रहे थे। पीलीभीत नगर में आसाम रोड चौराहे पर ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। चांदनी और उनकी बेटी की ट्रक के पहिए के नीचे आकर मौके पर मौत हो गईं। दुर्घटना में घायल बाइक चला रहे मृतक के पति राममूर्ति को जिला चिकित्सालय में पुलिस ने भर्ती करा दिया है।
इंडियन आइडल विजेता पवनदीप सड़क हादसे में घायल
अमरोहा : प्रसिद्ध गायक और इंडियन आइडल 12 के विजेता रहे पवनदीप सोमवार को यहां एक सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गये।पुलिस सूत्रों ने बताया कि गजरौला क्षेत्र में पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने ख़राब हालत में खड़े केंटर में पवनदीप की एमजी हेक्टर कार जा घुसी। इस हादसे में पवनदीप के अलावा कार चालक समेत तीन लोग घायल हुये हैं।
मुरादाबाद में बस ट्रैक्टर ट्राली से टकरायी,एक मरा 13 घायल
मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से यात्रियों को लेकर रामनगर उत्तराखंड जा रही काशीपुर डिपो की रोड़वेज बस पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई। इस हादसे में बस चालक की मौत हो गई जबकि बस में सवार 13 यात्री घायल हो गए।पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कुंवर आकाश सिंह ने सोमवार को बताया कि ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र स्थित गांव फौलादपुर के समीप तड़के लगभग चार बजे मुरादाबाद से यात्रियों को भरकर नैनीताल हाईवे से रामनगर (उत्तराखंड) की ओर जा रही काशीपुर डिपो की रोड़वेज बस के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव फौलादपुर के समीप पहुंचने के दौरान ईंटों से भरे जा रहे ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई।
श्रावस्ती में टूरिस्ट बस ने बाइक सवार को रौंदा
श्रावस्ती : उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती जिले के कोतवाली भिनगा क्षेत्र में सोमवार सुबह टूरिस्ट बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी।पुलिस सूत्रों ने बताया कि सेमरी पुलिस चौकी के सामने एक टूरिस्ट बस की चपेट में आने से सकटूपुर निवासी महेश गुप्ता (18) की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही बस को रोककर पुलिस के हवाले कर दिया हालांकि इस बीच चालक भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला।(वार्ता)