Site icon CMGTIMES

अवैध खान में चौकी इंचार्ज समेत तीन पर गिरी गाज

news

वाराणसी। राजातालाब थानाक्षेत्र में अवैध खनन का आॅडियो वायरल होने के बाद हुई जांच में चौकी इंचार्ज और दो सिपाही दोषी पाये गए, एसपी ग्रामीण ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच बैठा दी।
वाराणसी। राजातालाब थाना अंतर्गत चौकी मातलदेई पर नियुक्त दारोगा उमेश राय चौकी प्रभारी मातलदेई, मुख्य आरक्षी दयानंद यादव और आरक्षी शशिपाल का अवैध खनन में सहभागी होने का आॅडियो वायरल हुआ था। आॅडियो में पैसे की लेनदेन की बात सामने आयी थी, प्रकरण को एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने गंभीरता से लिया और जांच का आदेश दिया था। जांच में प्रथमदृष्टया तीनों को दोषी पाया गया और कार्रवाई हुई।

Exit mobile version