Crime
सड़क दुर्घटना में हुई पिता-पुत्री सहित तीन की मौत
ललितपुर : उत्तरप्रदेश के ललितपुर के थाना महरौनी नगर में दो बाइकों की आमने सामने की भिडंत में गंभीर रूप से घायल हुए पिता -पुत्री का शनिवार को मौत हो गयी।थाना मड़ावरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बम्होरी कला निवासी नीलेश (19) पुत्र नाथूराम अपने भतीजे अभिराज 10 वर्ष व थाना पाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिमरधा निवासी अपने रिश्तेदार अनिल अहिरवार (25) के साथ मध्य प्रदेश के जिला टीकमगढ़ में अपने रिश्तेदार के यहां आयोजित शादी समारोह में गए थे। शादी में शामिल होने के बाद अपने गांव वापस लौट रहे थे कोतवाली महरौनी नगर के दाल मिल के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से भिड़ंत हो गई थी जिसमे नीलेश की मौके पर ही मौत गई थी । (वार्ता )