Site icon CMGTIMES

पिता की हत्या में पुत्री समेत तीन गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर

बांदा : उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बिसंडा क्षेत्र में पिता के हत्या के आरोप में पुत्री और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि चंद्रायल गांव निवासी मोती लाल यादव (42) की पुत्री सरवन का गांव के ही कमल नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनाे विवाह करना चाहते थे लेकिन मोतीलाल को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। मोतीलाल पुत्री को मारपीट कर प्रताड़ित भी करता था। पिता को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर बेटी ने उसकी हत्या की योजना बनाई थी।(वार्ता)

Exit mobile version