Site icon CMGTIMES

तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत

सिंगरौली। पुलिस थाना क्षेत्र बरगवां के बंधा गाँव के समीप स्थित एक तालाब में 3 मासूम बच्चियों का शव मिलने से वहाँ सनसनी के साथ ही मातम पसरा हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृत बच्चियां संगीता उम्र 6 वर्ष व सोनम सिंह गोड़ पिता अंजारी सिंह गोड़ उम्र 4 वर्ष एवं सोनम सिंह गोड़ पिता रामायण सिंह गोड़ उम्र 5 वर्ष निवासी जिगनहवा टोला की रहने वाली थीं। दोपहर में सभी तालाब में नहाने आई थीं। तालाब के गहरे पानी में डूब जाने से उनकी मौत हो गई।
बताया गया है कि उसी तालाब में कुछ लोग मछली मार रहे थे जिन्होंने बच्चियों के शवों को तालाब में देखा तो आवाज देकर आसपास के लोगों को बुलाया। फिर इसकी सूचना बरगंवां पुलिस को दी गई।
Exit mobile version