State
एक्सप्रेस मार्ग पर पलटी कार, तीन की मौत
कन्नौज (उ.प्र.), जनवरी । जिले के फगुहा कट के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर गुरुवार की सुबह तेज़ रफ़्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे वाहन में सवार तीन लोगों की मौत हो गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान हरियाणा के गुड़गांव निवासी हरिश्चंद्र पंडित :37 वर्ष:, लखनऊ की फरहा खान :23 वर्ष: व एक अन्य युवती नैना (20 वर्ष) के तौर पर की गई है। ये लोग गुड़गांव से लखनऊ जा रहे थे तभी गुरुवार सुबह करीब छह बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फगुहा कट के पास यह हादसा हुआ।
उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजन को हादसे की सूचना दे दी गयी है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भेज दिया गया है।