Site icon CMGTIMES

कार-कंटेनर की टक्कर में तीन मरे,दो घायल

news

सांकेतिक फोटो

इटावा : उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के जसवंतनगर इलाके में नगला कन्हई गांव के पास कुंभ से स्नान कर लौट रही कार के कंटेनर से टकराने से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि आज तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सराय भूपत रेलवे स्टेशन के सामने नगला कन्हई गांव में यह हादसा उस समय हुआ जब कार ओवरटेक करने के चक्कर में कंटेनर से जा टकराई। इस हादसे में लीला देवी (65),बच्चू सिंह (68) और कमलेश देवी (60) की मृत्यु हो गई जबकि राजकुमारी (50) और मोहन सिंह (36) गंभीर रुप से घायल हो गए जिनको इलाज के लिये सीएचसी जसवंतनगर भेजा गया है। (वार्ता)

फायर अफसरों की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टला, कोई जनहानि नहीं

प्रयागराज, काशी और अयोध्या ने दिखाया भारत का पोटेंशियल : मुख्यमंत्री

Exit mobile version