NationalUttar Pradesh
एनटीपीसी सिगरौली – स्विच गेयर में कार्य के दौरान फ्लैश ओवर होने से तीन संविदा कर्मी झुलस गए.

सोनभद्र : शक्तिनगर में स्थित एनटीपीसी सिगरौली परियोजना की 500 मेगावाट स्विच गेयर में कार्य के दौरान फ्लैश ओवर होने से तीन संविदा कर्मी झुलस गए. हादसे में पावर प्लांट की दो यूनिट ट्रिप हो गईं. प्लांट में बड़ी क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. पावर प्लांट में इस घटना से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. ट्रिप यूनिट को लाइटअप करने का प्रयास किया जा रहा है. पावर प्लांट के अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में तीन संविदाकर्मी झलसे हैं, जिनमें से एक को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है, जबकि एक अस्पताल में भर्ती है. वहीं एक को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर किया गया है.