Site icon CMGTIMES

आईपीएल में सट्टा लगाते तीन सट्टेबाज गिरफ्तार,6लाख से अधिक नगदी ,6मोबाईल बरामद

वाराणसी। क्राइम ब्रांच एवं लंका पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा खेल रहे तीन अभियुक्त दिवाकर अग्रवाल, सिद्धार्थ मिश्रा व अभय प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से रू0 6,23,000/- (छः लाख तेईस हजार रुपया) नगद व 6 अदद मोबाईल फोन बरामद किया।

जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रान्च वाराणसी व थाना लंका की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा खेलते हुए तीन अभियुक्तों 1.दिवाकर अग्रवाल पुत्र स्व0 आनन्द स्वरुप नि0 मकान नं0 1/611 चौक पक्की थाना रामनगर वाराणसी, 2. सिद्धार्थ मिश्रा पुत्र राम प्रकाश मिश्रा निवासी 324/1 भगवानपुर कालोनी थाना लंका वाराणसी व 3. अभय प्रताप सिंह उर्फ मोनू पुत्र अच्यूतानन्द सिंह नि0 भगवानपुर कैलाशपुरी कालोनी थाना लंका वाराणसी को भगवानपुर कैलाशपुरी कालोनी से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 06 अदद मोबाईल फोन व रू0 6,23,000/- (छः लाख तेईस हजार रुपया) नगद बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना लंका पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0655/2020 धारा 3/4/5 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ के क्रम में पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि वाराणसी में हम लोग आईपीएल में सट्टा खेलवाने का काम करते है।, हम लोग इसी घर में बैठकर मोबाईल से बात कर सट्टा का रेट तय करके आईपीएल मैचो में प्रतिदिन सट्टा खेलने व खेलवाने का काम करते है। सट्टे मे पैसा लगाने वालों से पैसा एकत्रित करने व उनके जीतने पर उनका पैसा पहुचाने का काम हम लोग करते रहे हैं। रेट मैच के शुरुआत मे तय हो जाता है उसके अनुसार हार-जीत के मुताबिक पैसा वसूलते है। 5 अक्टूबर को रायल चैलेन्जर बैंगलोर व दिल्ली कैपिटल का मैच था, सभी पार्टियों से पैसा लगवाये थे। जो रुपये बरामद हुए है वह इसी आईपीएल मैच में लगे सट्टे के वसूली के पैसे हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम मे उ0नि0 अश्वनी पाण्डेय (प्रभारी क्राइम ब्रांच), उ0नि0 अरुण प्रताप सिंह (सर्विलांस प्रभारी), हे0का0 पूनदेव सिंह, हे0का0 सुरेन्द्र मौर्य, का0 रामबाबू, का0 जितेन्द्र सिंह, का0 विनय सिंह, का0 आलोक मौर्या, का0 शिवबाबू, का0 मृत्युन्जय सिंह, का0 अमित शुक्ला, का0 अनूप कुशवाहा, का0 बालमुकुन्द मौर्या व का0 सूरज सिंह क्राइम ब्रांच प्र0नि0 महेश पाण्डेय, उ0नि0 श्रीमन नारायण पाण्डेय, का0 अमित सिंह, का0 भानू प्रताप सिंह व का0 केतन कुमार मौर्या थाना लंका मौजूद रहे।

Exit mobile version