Site icon CMGTIMES

चोरी की ई-रिक्शा और बैट्री के साथ तीन गिरफ्तार

news

सांकेतिक फोटो

सारनाथ,वाराणसी। सारनाथ पुलिस ने तीन शातिर चोरों को दबोचा। अभियुक्तों के पास से चोरी का ई रिक्शा और बैटरी समेत एक आॅटो जो चोरी के समय उपयोग में लायी जाती थी बरामद किया। आगे की कार्रवाई में तीनों को जेल भेजा गया। चोरों की पहचान धर्मेंद प्रजापति निवासी रसूलगढ़ सलारपुर, अजय यादव निवासी रसूलगढ़ मुक्तेश्वर धाम कॉलोनी और दिनेश कुमार गुप्ता निवासी  बनियापुर थाना चोलापुर के तौर पर हुई।

Exit mobile version