Site icon CMGTIMES

पड़ोसियों की धमकी से डरा, फांसी लगाकर दी जान

news

सांकेतिक फोटो

पिंडरा। फूलपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप युवक ने पट्टीदारों द्वारा फिर से पुराने मामले में फंसाने और जेल भेजे की धमकी से डरा युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक गोविंद के भाई का आरोप है कि पट्ीदार उसके भाई को रास्ते के विवाद में फिर से फर्जी मुकदमे में फंसाने की लगातार धमकी दे रहे थे। इस धमकी से वह इस कदर डर गया कि आत्मघाती कदम उठा लिया और फांसी लगाकर जान दे दी।

मृतक के भाई चंदन की माने तो चार दिन पूर्व ही पड़ोसियों के रास्ते के विवाद में पुलिस ने पट्टीदारो की तहरीर पर मेरे और मेरे भाई के उपर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था। जबकि इस मामले में हमलोगों की तरफ से दी गयी तहरीर पर मुकदमा तक दर्ज नहीं किया गया। चार माह महीने तक हम दोनों भाई साथ जेल में काटकर आये थे। 5 मई को अपने घर शिवाले पहुंचने पर एक बार फिर पट्टीदारों ने फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी दी। इस धमकी के बाद गोविंद अवसाद में था और उसने फांसी लगाकर जान दे दी।

उसके बाद वह अवसाद में रहने लगा और पुलिसिया उत्पीड़न और पट्टीदारों के दबंगई के कारण शनिवार को जब अपने किराये के कमरे में अकेले था तभी गमछे के सहारे रोशनदान पर झूल गया।कचहरी से घर लौटे भाई बबलू ने उसे जब खिड़की से फांसी पर लटकते देखा तो वह चिल्लाया जिसपर आसपास के लोग मौके पर पहुचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया। वहीं मृतक का बड़ा भाई बबलू ने बताया कि पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई की थी, हम लोगों ने मुकदमा लिखवाने का बहुत प्रयास किया लेकिन हम लोगों की एक भी नहीं सुनी गई। जबकि उस समय मारपीट में हम लोगों को भी चोटें आई थी।

Exit mobile version