Site icon CMGTIMES

इस हफ्ते देखिए बेजोड़ पारिवारिक फिल्म “नमस्ते सासू जी”

वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर में भोजपुरी सिनेमा पर इस हफ्ते देखिए बेजोड़ पारिवारिक फिल्म "नमस्ते सासू जी"

सास बहू के खट्टे-मीठे रिश्तों पर आधारित एक बेहद पारिवारिक फिल्म “नमस्ते सासू जी” का वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर 27 अप्रैल को भोजपुरी टीवी स्क्रीन के सबसे लोकप्रिय चैनल भोजपुरी सिनेमा पर किया जा रहा है। फिल्म का टेलीविजन प्रीमियर संध्या 5:00 बजे से किया जाएगा। इसके बाद इस फिल्म को दर्शक फिर से रविवार सुबह 10:00 बजे देख पाएंगे। भोजपुरी के दर्शक इस फिल्म को दंगल प्ले ऐप पर भी देख पाएंगे। इस फिल्म में गौरव झा और यामिनी सिंह मुख्य भूमिका में है, जबकि फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के महा खलनायक अवधेश मिश्रा भी नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि मैड्ज मूवी प्रस्तुत और वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन की भोजपुरी फिल्म “नमस्ते सासू जी” में यामिनी सिंह केन्द्रीय भूमिका में हैं। सास और बहु के बीच के रिश्ते की बवाल केमेस्ट्री दिखाई गयी है। इस फिल्म को लेकर चैनल द्वारा कहा गया कि समर सीजन में यह फिल्म भोजपुरी दर्शकों के लिए मनोरंजन का एक बेहतर विकल्प है जो लोग अपने परिवार के साथ घर में ही टीवी पर बैठकर इस फिल्म को देख सकते हैं। मनोरंजन से भरपूर इस फिल्म का पहली बार वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर हो रहा है जिसकी तैयारियां पूरी हो गई है। भोजपुरी के दर्शक इस फिल्म को 27 अप्रैल शनिवार शाम 5:00 बजे और 28 अप्रैल रविवार सुबह 10:00 बजे पूरे परिवार के साथ देख सकेंगे।

भोजपुरी फिल्म “नमस्ते सासू जी” के निर्माता प्रदीप सिंह, समीर आफताब, विनय सिंह, मोनिका सिंह और प्रतीक सिंह हैं और निर्देशक काली प्रसाद सिंह हैं, जिन्होंने बताया कि इस फिल्म का कथानक बेजोड़ है। संवाद और संगीत कर्ण प्रिय हैं। फिल्म सामाजिक परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण है। इसलिए आप सभी अपने परिवार दोस्तों के साथ इस फिल्म को जरुर देखें।

गौरतलब है कि फिल्म “नमस्ते सासू जी” गौरव झा, यामिनी सिंह, अनिता रावत, अवधेश मिश्रा, देव सिंह, डिंपल सिंह, बीना पांडे, धामा वर्मा, अनूप लोटा, अनूप अरोरा, बब्लू खान, बालेश्वर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारे लाल यादव, डॉक्टर कर्मेंद्र कुमार सिंह, धर्म हिंदुस्तानी और संतोष कुमार उत्पाती हैं। छायांकन मनोज सिंह का है, पीआरओ रंजन सिन्हा हैं और कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं। एक्शन श्रवण कुमार का है। इस गाने के म्यूजिक राइट्स एंटर10 रंगीला के पास है। कार्यकारी निर्माता कमल यादव हैं।

Exit mobile version