Varanasi

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, फीस वृद्धि का विरोध

वाराणसी । फीस वृद्धि को लेकर पिछले 26 दिनों से आन्दोलनरत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीएचयू इकाई से जुड़े छात्रों ने बुधवार को विश्वविद्यालय के लंका स्थित सिंह द्वार को बंद कर धरना दिया। मुख्य गेट बंद होते ही आने-जाने वाले वहां ठहर गये। सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मी भी मौके पर पहुंच गये। धरना में शामिल छात्रों ने कहा कि जब तक फीस वृद्धि वापस नहीं हो जाती, तब तक गेट को नहीं खोला जाएगा।

छात्रों ने इस दौरान एंबुलेंस के आने जाने पर रोक नहीं लगाई। एम्बुलेंस के आने पर छात्र उसे रास्ता देते रहे। अफसरों के समझाने पर छात्रों ने सिंह द्वार के दोनों ओर गाड़ियाें के लिए रास्ता दे दिया । इसके बाद गेट पर ही धरना देते रहे। छात्रों ने आरोप लगाया कि विवि प्रशासन ने यूजी और पीजी सहित हॉस्टलों की फीस में बढ़ोतरी कर दी गई है। कुछ-कुछ कोर्सों में 500फीसदी तक फीस बढ़ा दी गई है। छात्रों ने कहा कि धनतेरस, दिवाली, दूज, छठ और दिवाली हम लोगों ने धरनास्थल पर ही मनाई।धरना प्रदर्शन में शामिल परिषद के इकाई अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन फीस वृद्धि जब तक वापस नहीं लेता हमारा आंदोलन लगातार चलता रहेगा।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: