मिर्जामुराद,वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ठठरा गांव (तमाचाबाद) पुलिस चौकी के ठीक सामने से शनिवार की रात चोरो ने तेजू पाल की भैंस पिकअप पर लादकर ले गये। टीन सेट में कुल आठ भैस बंधी थी उसी में पशु पालक तेजू सोया था। चोरो ने पिकअप से रात में 12 बजे एक भैस को लाद लिया उसी समय एक चालक जेसीबी लेकर हाइवे से कछवांरोड के तरफ आ रहा था। उसकी निगाह पड़ी तो थोडा आगे एक ढाबे पर सूचना दी ढाबे वाले जैसे हो तेजू के घर के लिए निकले उनको आता देख पशु चोर पिकअप समेत औराई के तरफ भाग निकले। तेजू के पुत्र श्याम जी ने रविवार को थाने में अज्ञात चोरो के खिलाफ भैस चोरी की तहरीर दी। पशु पालक के अनुसार भैस की कीमत लगभग 65 हजार बताई गई।
मिर्जामुराद। मिर्जामुराद क्षेत्र के कल्लीपुर गांव में शनिवार की रात छोटे लाल के मिट्टी के मकान में बंधे दो बकरी व एक बकरे को चोरो ने उड़ा ले गया।भुक्तभोगी ने बताया की जब रविवार की सुबह सो के उठा तो देखा की बकरी व बकरे गायब थे काफी खोजबीन करने जब कही पता नहीं चला तो रविवार की दोपहर पुलिस को सूचित किया। पुलिस जांच में जुट गयी है।
डायल 112 को देख भागे चोर
चौबेपुर। चौबेपुर क्षेत्र के बर्थरा खुर्द गांव में शनिवार की रात साढ़े ग्यारह बजे चोर गांव में सोलर पैनल की बैट्री निकाल रहा था तभी किसी ने डायल 112 पर सूचना दे दी । सूचना पर पुलिस जब पहुंची तो चोर बैट्री व अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले। गांव के ग्राम प्रधान सुनील यादव व ज्ञानचंद तिवारी ने बताई कि गांव में अब तक दो दर्जन सोलर लाइटों का बैट्री चोरी की जा चुकी है। प्रधान की तहरीर पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।