Site icon CMGTIMES

महाराष्ट्र में पीपीई किट पहनकर चोरों ने आभूषण दुकान में की चोरी

सतारा। कोरोना से बचाने वाला व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई किट) का इस्तेमाल अब चोर भी करने लगे हैं, हालांकि उनका उद्देश्य कोरोना से अधिक पुलिस से बचना है। महाराष्ट्र के सतारा जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां चोरों ने पीपीई किट पहनकर आभूषण की दुकान में सेंधमारी की और वहां से 780 ग्राम सोने के गहने चुरा ले गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पल्टन क्षेत्र में स्थित एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज में चोर अलमारी और शोकेस से सोने के आभूषण चोरी करते दिखे। पुलिस के अनुसार दो दिन पहले हुई घटना के फुटेज में चोर टोपी, मास्क, प्लास्टिक के जैकेट और दस्ताने पहनकर चोरी की वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं।

Exit mobile version