National

वे लूट कर नहीं थकते थे और हम काम करते नहीं थकते हैं: मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के महोबा में अर्जुन बांध सहायक परियोजना सहित अन्य सिंचाई परियोजनाओं का शुक्रवार को उद्घाटन करने के बाद यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये पिछली सरकारों पर तंज कसते हुये बुंदलखंड की बदहाली के दोषी ठहराया।मोदी ने पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार का नाम लिये बिना कहा कि बुंदेलखंड की सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने में पिछली सरकार ने कोई रूचि नहीं दिखाई।

उन्होंने कहा कि परिवारवादियों की सरकारों ने गरीब परिवारों और बेटियों को पानी जैसी मूलभत जरूरतों से वंचित रखा जबकि कर्मयोगियों की सरकार ने नल से घर तक पानी पहुंचाया। उन्होंने कहा कि वे लूटकर नहीं थकते थे और हम काम करते नहीं थकते हैं।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय जलसंसाधन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और केन्द्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडे सहित अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद थे।उन्होंने कहा, “बीते 7 सालों में हम कैसे सरकार को दिल्ली के बंद कमरों से निकालकर देश के कोने-कोने में ले आए हैं, महोबा उसका साक्षात गवाह है। ये धरती ऐसी योजनाओं, ऐसे फैसलों की साक्षी रही है, जिन्होंने देश की गरीब माताओं-बहनों-बेटियों के जीवन में बड़े और सार्थक बदलाव किए हैं।”

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: