घरों पर ही नमाज पढ़कर शांतिपूर्ण ढंग से ईद मनाने की अपील की गयी

भलुअनी थाना परिसर मे पीस कमेटी की बैठक

भलुअनी (देवरिया) । थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के तत्वावधान में थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुयी । बैठक में कोरोना वैश्विक महामारी में लॉकडाउन के आगे बढ़ जाने के बारे में चर्चा हुयी व निर्णय लिया गया कि जिन दुकानो के खुलने का रोस्टर बना हुआ था, आगामी त्यौहार में जिलाधिकारी अमितकिशोर के आदेश पर वही रोस्टर पुनः लागू रहेगा ।
थानाध्यक्ष द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोंगों से ईद के त्यौहार को घरों पर ही नमाज पढ़कर शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गयी । इस दौरान त्यौहार को लेकर दुकानों के खुलने के बारे में भी व्यापारियों द्वारा चर्चा की गयी जिसमें यह निर्णय लिया गया कि जिस नियम से दुकानें खुल रही थी उसी तरह खुलेंगीं । थानाध्यक्ष ने कहा कि जो भी दुकानदार नियमों का पालन नही करेंगें उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।
इस बैठक में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ व उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों सूरज मद्धेशिया, राजेश गुप्ता, सूरज वर्मा, विजय वर्मा, दिनेश गुप्त, रमाकांत मद्धेशिया व दिनेश सिंह, अरशद अली, अनिल जायसवाल, शमशेर अली, मनोज मद्धेशिया, बरकत अंसारी, शौर्य सिंह, प्रदीप चौरसिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Exit mobile version