Breaking News

होली पर्व पर रंग-गुलाल और पिचकारी की दुकानों में रौनक नहीं, लोगों में नहीं दिख रहा उत्साह,

भटनी, देवरिया। नगर पंचायत के गांधी चौक व विकास चौक पर होली का पर्व आते ही रंग-गुलाल और पिचकारियों की दुकानें सज कर तैयार है, लेकिन लोगों में होली का माहौल नहीं बन पाया है। नगाड़ों की थाप भी सुनाई नहीं दे रही है। पहले बसंत पंचमी के दिन से ही पूजा-अर्चना के साथ नगाड़े की आवाज गली-मोहल्ले में सुनाई देने लगती थी। इस दिन से लोग होलिका दहन स्थल पर पूजा कर होली के लिए लकड़ी, कंडा इकट्ठा करते और शाम को फाग गीत गाकर होली की सूचना देते थे। लेकिन अब रंगों का पर्व होली त्योहार महज औपचारिकता बनकर रह गई है। लोग अब केवल होली के दिन ही एक-दूसरे पर गुलाल लगाकर औपचारिकता निभाते हैं।

बच्चे भी अब ऐसे माहौल से दूर अपने कम्प्यूटर, मोबाइल को अधिक पसंद करने लगे हैं। होली पर्व पर ज्यादातर बच्चों की परीक्षा चल रही है। रंगों और पिचकारी की दुकानों में रौनक भी कम हो गई है। आस पास के गांवो में भी होली के तैयारी को लेकर दुकानदार ग्राहको का इंतजार कर रहे है। दुकानदारों का कहना है की लॉक डाउन के असर आज भी है। लोगों में होली का उत्साह नही दिखाई दे रहा है ।दुकानदारों का कहना है की पहले जैसे अब होली का माहौल देखने को नहीं मिलता है। त्योहार के एक,दो दिन पहले ही खरीदारी करते थे। शहर से लेकर गांवों के लोगों में सबसे अधिक इस पर्व को बड़ी उत्साह से देखा जाता है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: