Site icon CMGTIMES

युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाश फरार

मईल, देवरिया। देवरिया जनपद के मईल थाने के निकट गुरूवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार लार थाना क्षेत्र के सजाव गांव निवासी शंभू जायसवाल (30) पुत्र प्रेमचंद जायसवाल मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता था। गुरूवार की दोपहर में करीब 12:00 बजे वह अपने गांव सजाव से बाइक से जिला मुख्यालय के लिए निकला था। अभी वह मईल- मुसैला मार्ग पर स्थित मईल थाना के करीब पहुंचा था कि पहले से घात लगा कर बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उसके पेट में पिस्टल सटाकर गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया।

घायल युवक को सड़क पर तड़पते देख आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सोनकर, सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी मौके पर पहुंच गए। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने वाहन चेकिंग का आदेश दिया है। लेकिन बदमाश पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके। पुलिस अधीक्षक डा. श्रीपति मिश्र ने कहा कि युवक की हत्या की वजह के बारे में जानकारी ली जा रही है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version