सुलतानपुर । धनपतगंज थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत भाई ने बड़े भाई को मामूली कहासुनी में पटरे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
धनपतगंज थाना क्षेत्र के तीर गांव निवासी रणविजय सिंह (40) पुत्र राम सनमुख सिंह के छोटे भाई चंद्र विजय उर्फ बीक्षि बीती रात किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान नशे में धुत छोटे भाई ने बड़े भाई पर पटरे से हमला कर दिया। उसने बड़े भाई को तब तक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही कुड़वार थानाध्यक्ष संदीप राय व धनपतगंज थानाध्यक्ष राम पांडेय मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपित भाई मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।(हि.स.)