Site icon CMGTIMES

श्री राम के जप से रुके काम होते हैं पूर्ण -पंडित वीरेन्द्र तिवारी

महराजगंज। निचलौल क्षेत्र बिसोखोर पीतांबर बाबा के स्थान पर चल रहे लक्ष्मी नारायण महायज्ञ गुरुवार को चौथे दिन भोजपुरी सम्राट वीरेंद्र तिवारी ने श्री राम चरित्र मानस कथा का रसपान कराया उन्होंने कहा कि परम देव मर्यादा भगवान श्री राम की आराधना करने से जीवन के समस्त विधान समाप्त हो जाते हैं यदि राम का बनवास नहीं होता तो असुरों का नाश नहीं होता यदि सीता मां का हरण नहीं होता तो रावण का वध नहीं होता उन्होंने कहा कि जब मित्र शत्रु लगने लगे और शत्रु पर मित्र जैसा विश्वास बनने लगे तो समझो कि बुरा समय आने वाला है जब बुरा समय आता है तो बुद्धिमान लोगों के धीमन चिंतन के द्वार बंद हो जाते हैं कभी भी चिंता भय और वह हम ना करें कोई भी का कोई भी कार्य करें राम नाम का जप कर करही करें साहस उत्साह घर और आशा घोर निराशा को भी तोड़ देते हैं जीवन में कठिन समय पर भी हिम्मत ना हारे ।

उन्होंने कहा कि चोरी करने वाले को चोरी के लिए प्रेरित करने वाला भी सजा का भागी बनता है गृहस्थ जो सील धर्म और संयम में रहते हैं वे भी सच्चे ब्रह्मचारी होते हैं उन्होंने रामायण की चौपाइयों का गुणगान करते हुए राम बनवास सूप नखा का नाक कान काटना सूप नखा का रावण को राम के विरुद्ध कान्हा सीता की सुंदरता का बखान करना सुनहरे हिरण के पीछे श्री राम का गाना रावण का सीता हरण सुग्रीव से श्री राम की मित्रता जैसे मनोहारी प्रसंग सुनाए जिसे सुनकर दर्शन मंत्रमुग्ध हो गए इस दौरान ग्राम प्रधान विनोद कुमार, चंदन प्रजापति,मालबाबू शर्मा, धनंजय शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा,विभूति पांडे,भिखारी मास्टर, अनिल शर्मा,राहुल मद्धेशिया, उपेंद्र शर्मा रामराज यादव, मुकेश यादव, अशोक पांडे ,नौमी यादव,मनीष मद्धेशिया,आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version