Site icon CMGTIMES

महिला ने चकमा देकर 14 ग्राम का झुमका चुराया

सांकेतिक फोटो

वाराणसी।  कैंट के पांडेयपुर क्षेत्र में एक महिला ने दुकानदार को चमका देकर हजारों रुपये का आभूषण लेकर फरार हो गयी। इस मामले में दुकानदार ने सोमवार को कैंट थाने में तहरीर दी।

जानकारी के अनुसार अतुल सिंह निवासी मीरापुर बसही की ‘गहरवार आभूषण के नाम से पांडेयपुर बाजार दुकान है। 10 फरवरी की दोपहर  दुकान पर एक अज्ञात महिला जेवर खरीदने के लिए आयी। कुछ देर जेवरों को देखने के बाद महिला चकम देकर 14.950 ग्राम वजन का एक जोड़ी सोने का झुमका चुरा लिया और मौका देख वहा से निकल ली। चोरी आभूषण का दाम 72 हजार बतायी गयी। सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के दौरान चोरी पकड़ में आयी जिसमें उक्त महिला को जेवरात चुराते देखा गया। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच शुरु कर दी है।

मजदूर ने मौका देख नकदी समेत जेवरात किया पार

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र सरायनंदन खोजवां में एक घर में काम कर रहे मजदूर ने नकदी समेत जेवरात पर हाथ साफ किया। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित परिवार ने खोजवां चौकी पर शिकायत दर्ज करायी।

जानकारी के अनुसार सरायनंदन निवासी रमेश हलवाई के घर पेंटिंग का काम बीते चार दिनों से चल रहा था। सोमवार की सुबह मजदूर काम पर आया और उनके बेटे को पेंट लाने के लिए भेजा। इसके बाद मौका देख नकदी समेत जेवरात लेकर निकल गया। मामले की जानकारी रमेश की पत्नी के आने के बाद हुई। उन्होंने बेटे को फोन किया और पूछा कि पेंट करने वाला कहां है तो बेटे ने बताया घर पर होगा। शक होने पर उन्होंने रमेश की पत्नी ने खुला बक्सा चेक किया तो नकदी समेत जेवरात गायब था।

Exit mobile version