दुद्धी, सोनभद्र : तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे मंडलायुक्त डॉ. मुथु कुमार स्वामी बी ने कहा कि जन कल्याणकारी दिवसों में आने वाले मामलों के निस्तारण में लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि मामलों की गुणवत्ता परक निस्तारण समय सीमा के भीतर करें,इसमें पक्षपात की शिकायत एवं पुष्टि होने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके पूर्व कनहर डूब क्षेत्र से आये कई विस्थापितों द्वारा विस्थापन सूची में नाम न जोड़ने एवं पैकेज से वंचित रखने की शिकायत की गयी। कमिश्नर ने संबंधित मामले में एडीएम,एसडीएम व तहसीलदार से विस्तृत जानकारी ली। तहसीलदार ब्रजेश वर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा डूब से प्रभावित परिवारों के तीन पीढ़ी को विस्थापन पैकेज का लाभ दिया जा रहा है। अधिकांश लोग पैकेज पाकर भी डूब क्षेत्र खाली नही कर रहे हैं।
जून तक बांध को बांधकर उसमें पानी भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह सुन कमिश्नर संबंधित अधिकारियों पर भड़क उठे। उन्होंने कहा कि जो लोग विस्थापन पैकेज पा चुके हैं, अब तक उन्हें वहां से बेदखल क्यों नही किया गया। पैकेज लेकर लोग वहां पड़े रहेंगे तो रोज नये नये दावे उनके आते रहेंगे। उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि जो लोग पैकेज पा चुके हैं, तत्काल उनको बेदखल कर घर गिराने का काम युद्धस्तर पर करें। अन्यथा बांध में बारिश व बाढ़ का पानी रुकते ही नई राहत व बचाव की समस्या उत्पन्न हो जायेगी।
इसके अलावा क्षेत्र के चर्चित निमियाडीह प्रकरण में भी धर्म विशेष के पक्ष द्वारा एसडीएम कोर्ट के फैसले पर आपत्ति दर्ज कराते हुए,स्थलीय निरीक्षण के साथ रिकर्ड सुधारने की मांग की गई। जिस पर कमिश्नर ने पत्रावली तलब कर, एसडीएम,तहसीलदार व लेखपाल से मामले की पूरी जानकारी ली। इस बीच पहुंचे मामले के दूसरे पक्षकार ने भी अपनी बातों को रखा।दोनों पक्षों की बातों को सुनने के बाद कमिश्नर ने कोर्ट में सुनवाई कर, समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया।
इस दरम्यान विभिन्न मामलों से सम्बंधित कुल 69 प्रार्थनापत्र पड़े। जिनमें से 3 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस मौके पर सीडीओ सौरभ गंगवार, एडीएम सहदेव मिश्रा, एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी दुद्धी श्याम प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी दुद्धी आशीष मिश्रा,सीओ पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल,तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा, बीडीओ दुद्धी नीरज तिवारी, बीडीओ म्योरपुर सुनील सिंह, कोतवाल सुभाष चंद्र राय सहित दर्जनों अधिकारी मौजूद रहे।
पीड़िता ने कमिश्नर से भैंस चोरी की लगाई गुहार तो पुलिस को मिली कड़ी फटकार
दुद्धी,सोनभद्र : शक्तिनगर थाना क्षेत्र से आई एक महिला फरियादी ने बिलखते हुए अपनी भैंस चोरी के मामले में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर, कार्रवाई नही किये जाने की शिकायत की। जिस पर कमिश्नर ने संबंधित थानाध्यक्ष से पूछताछ की। थानाध्यक्ष ने मामला 2020 का बताकर पल्ला झाड़ना चाहा। इस बीच सीओ पिपरी ने भी जंगल मे चराई के वक्त भैंस गायब होने की बात बताई। तभी पीड़िता ने सीओ की बात को काटते हुए दरवाजे पर बंधे भैंस को किसी के द्वारा खोलकर ले जाने की बात बताई। यह सुन कमिश्नर पुलिस वालों पर भड़क उठे। उन्होंने कहा एफआईआर क्यों नही लिखी ? उनके सवालों पर सभी निरुत्तर रहे। उन्होंने सख्त लहजे में एफआईआर दर्ज कर, रिपोर्ट करने को कहा।