Breaking News

नशाखोरी उन्मूलन एवं शिक्षा के बिना समाज का उत्थान सम्भव नही

यादव महासम्मेलन में सामाजिक उत्थान पर हुई चर्चा ,दुद्धी में 11वें गोवर्धन पूजन समारोह में बाबा ने दिखाई चमत्कारिक शक्तियां

दुद्धी, सोनभद्र – यादव महासभा के तत्वावधान में रविवार को दुद्धी में 11वें गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। गाजीपुर के बाबा सुरेंद्र पंथी ने देखते ही देखते सूखे उपले में मंत्र की शक्ति से अग्नि प्रज्वलित कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया।इसके बाद उसी अग्नि में दूध गर्म किया गया तथा खीर पकाई गई। बाबा ने आग पर खौलते गर्म दूध से स्नान कर भविष्य के बारे में बताया कि 2022 लोगों के जीवन के लिए अनुकूल होगा। बारिश की भी अच्छी सम्भावना जताई।

श्रद्धालुओं का मानना है कि पुजारी के अंदर चमत्कारिक शक्तियां हैं। मान्यता के अनुसार पुजारी और यजमान द्वारा खौलते दूध से स्नान करने पर ही लोगों का कल्याण होता है। पुजारी बाबा द्वारा आग प्रज्वलित कर दूध को खौलाया जाता है। मंत्रोचार के साथ इस दूध को तब तक खौलाया जाता है, जब तक कि मंत्र पूरा नहीं हो जाता है। उसके बाद इस खौलते दूध से न सिर्फ पुजारी, बल्कि पूजा पर बैठे यजमान को भी स्नान कराया जाता है। पूजन का कार्यक्रम पंडित शिवपूजन मिश्र ने सम्पन्न कराई, जबकि यजमान की भूमिका में जगतनारायण यादव सपत्नीक निभाई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी क्षेत्र के एमएलसी लालबिहारी यादव ने कहा कि इस पूजा से हमे प्रकृति पूजा का ज्ञान होता है तथा गोवर्धन पूजा घमंड को दूर करने का सन्देश देता है।भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्र के घमंड को तोड़ने के लिए गोवर्धन पर्वत की पूजा की थी।वही यह प्राकृतिक पूजा है इससे प्राकृतिक अबो हवा शुद्ध होती है।अंत में उन्होंने समाज को एकजुट होने का संदेश दिया।

पूर्व जिलाध्यक्ष सपा संजय यादव ने कहा कि नशाखोरी उन्मूलन एवं शिक्षा के बिना समाज का उत्थान सम्भव नही।उन्होंने सामाजिक उन्नति के लिए एक रोटी कम खाकर भी अपने बच्चों को हर हाल में शिक्षित करने की अपील की।इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा से हुई ।लड़कियों व महिलाओं ने पूजा स्थल से कलश उठाया और प्राचीन शिवाजी तालाब से जल उठाकर पुनः पूजा स्थल पहुँचे और पूजा की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान विजय यादव ने किया।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि,सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव,श्याम बिहारी यादव,संजय यादव,जगदीश प्रसाद यादव,प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश यादव, जे ई छविनाथ यादव,रामेश्वर राय,यदुनाथ यादव,नकछेदी यादव, बुधिनारायण यादव,हरिशंकर यादव,सरजू यादव, सत्यनारायण यादव,अवधेश यादव,डी एस यादव, रमेश सिंह यादव, डॉ लवकुश प्रजापति, जितेंद्र श्रीवास्तव,प्रभु सिंह कुशवाहा सहित अन्य पूजा से जुड़े लोग मौजूद रहे।जबकि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव, कोतवाल राघवेंद्र सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक बालेन्द्र यादव,एसआई जय प्रकाश शर्मा,इनामुल हक सहित अन्य पुलिस फोर्स मौजूद रही।कार्यक्रम की संचालन अवधनारायण यादव ने किया।

पहलवानों ने दिखाई हैरतअंगेज करतब

दुद्धी, सोनभद्र- स्थानीय टीसीडी मैदान पर हो रहे गोवर्धन पुजा के दौरान पहलवानों ने दिखाई दमखम।बुधवार को पुजारी बाबा के साथ आये हुए गाजीपुर के पहलवानों ने ऐसा करतब दिखाया कि लोग देखते ही रह गए।पहलवानों ने टेंट से भी ऊपर रस्सी को उछल कूद करते छू लिया जबकि एक पहलवान ने दो – तीन पहलवानों के एक साथ बाहों में पकड़कर मैदान कर चक्कर लगा दिया जिसकी लोगों ने जमकर सराहना करते हुए पुरस्कृत किया।गाजीपुर से आये हुए पहलवानों ने तरह तरह के हैरतअंगेज करतब दिखाया।गोवर्धन पूजा में पहलवानों की हैरतअंगेज करतब के बारे में दिनभर चाय पान की दुकानों में चर्चा होती रही।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: