Crime

टेनरी के विवादित भूखण्ड को लेकर दो पक्ष भिड़े, पथराव व लाठी डंडे चले

कानपुर । जाजमऊ थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात विवादित जमीन स्थित एक टेनरी के बाहर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दबंगों ने गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। बवाल की सूचना पर पुलिस विभाग के कई अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे किसी तरह स्थिति को काबू पा लिया। बवाल करने वालों में सपा एवं भाजपा के कार्यकर्ता बताए जा रहें है। पुलिस ने बवाल के दौरान एक व्यक्ति की घायल होने की पुष्टि की है।

कानपुर नगर जाजमऊ क्षेत्र के केडीए मदीना मस्जिद निवासी शहनाज जहां पत्नी स्व0 नौशाद ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि बुधवार रात लगभग नौ बजे रात कुछ लोग असलहों से लैस होकर आये और उसकी पंजीकृत जमीन पर जबरन निर्माण कराने लगे। यह देखते ही पीड़ित महिला अपने भाई राशिद एवं शमशाद तथा भतीजे के साथ कार से मौके पर पहुंची। जहां पहुंचते ही वारिस जीहरा, नौशाद, कामरान कमी, रिंकू मोबाइल समेत कई लोग लाठी व डण्डे लेकर हमला बोल दिया। बवाल की सूचना विधायक हसन रूमी के बेटा कई लोगों को लेकर पहुंचा और हमला बोल दिया।

वहीं, दूसरी तरफ मो.आमिर ने खुद को टेनरी संचालक बताते हुए अपनी चाची पर प्रॉपर्टी को कब्जा करने का आरोप लगाया है। उसने बताया है कि जिस टेनरी को लेकर विवाद हुआ, उसका मामला कोर्ट में लम्बित है। उसने भी न्यायालय से स्टे भी लिया है। आरोप लगाया कि शाम को उसकी चाची ने कुछ अराजकतत्वों को बुलाया और टेनरी पर कब्जा करने का प्रयास किया।

सपा विधायक ने कहा पूरे प्रकरण से मेरा कोई वास्ता नहीं

कैंट के सपा विधायक हसन रूमी ने बताया है कि विधानसभा क्षेत्र में प्रॉपर्टी को लेकर एक ही परिवार के दो लोगों से विवाद काफी दिनों से है। जिसे लेकर बुधवार रात दोनों पक्ष भिड़ गए। सफाई देते हुए विधायक ने कहा कि इस पूरे प्रकरण से मेरा और मेरे परिवार का कोई सम्बन्ध नहीं है। पुलिस प्रशासन से मेरा कहना है कि जो भी विवाद हो उसे शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का काम करें।

कानून व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : एडीसीपी

एडीसीपी पूर्वी राहुल मिठास ने बताया कि जाजमऊ थाना क्षेत्र में एक टेनरी पर कब्ज़े को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। जिसके सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच और हालात को काबू में कर लिया। इस घटना में 1 लोग घायल होने की जानकारी है जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा चुका है। जिन लोगों ने इस प्रकार का कृत्य किया है, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: