Entertainment

आनंद ओझा, अंजना सिंह की भोजपुरी फिल्म ”लव एक्सप्रेस” का जबरदस्त ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से हो गया रिलीज

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुआ आनंद ओझा और अंजना सिंह की लव एक्सप्रेस का ट्रेलर

लव एक्सप्रेस पर चढ़े आनंद ओझा और अंजना सिंह, ट्रेलर हुआ वायरल

अभिनेता आनंद ओझा, अंजना सिंह और अवधेश मिश्रा के मुख्य अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘लव एक्सप्रेस’ का धमाकेदार ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होते ही छा गया है। लव एक्सप्रेस के ट्रेलर में दर्शकों को आनंद ओझा का एक्शन, अंजना सिंह का सिनेमाई प्रेम और अवधेश मिश्रा का खलनायकी वाला अंदाज देखने को मिल रहा हैं। ट्रेलर में दिखाया है कि आनंद ओझा रेलवे स्टेशन पर पानी पी रहे हैं, वही पीछे से अंजना सिंह भागती हुई आती है और अभिनेता से टकरा जाती हैं फिर दोनों  डीडीएलजे की तरह एक सीन भी देते हैं। अब एंट्री होती है अंजना के पिता अवधेश मिश्रा की। जो अपनी बेटी के भाग जाने के कारण परेशान हैं। ऐसे ही ट्रेलर में कई अच्छे बुरे वाकया दिखाए गए हैं। इस फ़िल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। आनंद ओझा और अंजना सिंह के अलावा फ़िल्म के ट्रेलर में अवधेश मिश्रा और विष्णु शंकर बेलु का भी अहम रोल दिखाई दे रहा है। ट्रेलर में खतरनाक एक्शन भी हैं, रोमांस भी, एक से बढ़कर एक गाने भी और डायलॉग भी हैं। इस फिल्म की स्टोरी ट्रेन के अंदर होने वाली एक घटना पर आधारित है जो बहुत ही दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी है। कैसे अंजना सिंह और आनंद ओझा के बीच रेलगाड़ी में लव होता है, ट्रेलर में दर्शाया गया है।

आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म ”लव एक्सप्रेस” की शूटिंग झारखण्ड की रमणीय लोकेशन पे की गई है। इसलिए ट्रेलर में अद्भुत लोकेशन दिख रही है। फ़िल्म के कुशल निर्देशक विष्णु शंकर ”बेलू” हैं जिन्होंने निर्दशन के साथ साथ इसकी कहानी भी लिखी है। इस फिल्म के निर्माता नितेश सिन्हा है जिन की बतौर प्रोड्यूसर यह पहली भोजपुरी फिल्म है। सह निर्माता आर्यन हैं।

इस फिल्म का संगीत मधुकर आनंद ने तैयार किया है, गाने को बीरेंद्र पांडेय ने लिखा है। श्री चित्रगुप्त फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ”लव एक्सप्रेस” के पटकथा लेखक अमित चौधरी, संवाद लेखक संजय राय, निर्देशक विष्णु शंकर ”बेलू”, डीओपी आर. आर. प्रिंस, फाइट मास्टर चन्द्र पन्त, बाजीराव, एडिटर धरम सोनी, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, जेडी, कला निर्देशक महेंद्र सिंह, कार्यकारी निर्माता कृष्णेन्दू हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार आनंद ओझा,अंजना सिंह अवधेश मिश्रा आदि हैं। फ़िल्म का म्यूजिक राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: