Site icon CMGTIMES

शिक्षिका ने  छात्र पर दर्ज करायी रपट

NEWS

वाराणसी। बीएचयू दर्शन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर की शिकायत पर मारीशस के छात्र के खिलाफ लंका थाने में रपट दर्ज की गयी। आरोप है कि छात्र ने महिला शिक्षिका से छेड़खानी और मोबाइल फोन पर अश्लील मैसेज सेंड किया था।

इस बात से नाराज शिक्षिका ने छात्र  प्रशांत शर्मा के खिलाफ पुलिस ने छेड़खानी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा कराया।आरोप है कि  एमए प्रथम सेमेस्टर का छात्र मारीशस का रहने वाला प्रशांत शर्मा शिक्षिका को बीते दिसंबर माह से पेरशान कर रहा है। अश्लील मैसेज और गलत हरकतों से परेशान होकर उन्होंने रपट दर्ज करायी। लंका पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

Exit mobile version