Site icon CMGTIMES

ब्याज दर बढ़ोतरी का सिलसिला थमने की उम्मीद में शेयर बाजार ने भरी उड़ान

शेयर बाजार

शेयर बाजार

मुंबई : दुनिया के केंद्रीय बैंकों के महंगाई घटने के मद्देनजर निकट भविष्य में ब्याज दर में लगातार जारी बढ़ोतरी का सिलसिला थमने की उम्मीद में स्थानीय स्तर पर वित्तीय सेवाएं, ऑटो, बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समेत ग्यारह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत सेंसेक्स ने आज लगातार पांचवें दिन उड़ान भरी।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 909.64 अंक अर्थात 1.52 प्रतिशत की छलांग लगाकर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 60841.88 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 243.65 अंक यानी 1.38 प्रतिशत की तेजी लेकर 17854.05 अंक पर पहुंच गया। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में बिकवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.04 प्रतिशत फिसलकर 24,448.01 अंक और स्मॉलकैप 0.47 प्रतिशत गिरकर 27,862.68 अंक पर आ गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3668 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2200 में बिकवाली जबकि 1344 में लिवाली हुई वहीं 124 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 36 कंपनियां तेजी जबकि शेष 14 गिरावट पर रही।बीएसई में 11 समूहों में लिवाली हुई। इस दौरान कमोडिटीज 0.24, सीडी 0.85, वित्तीय सेवाएं 2.15, इंडस्ट्रियल्स 0.25, आईटी 0.25, दूरसंचार 0.75, ऑटो 1.24, बैंकिंग 2.02, कैपिटल गुड्स 0.60, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.61, टेक 0.64 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.64 प्रतिशत मजबूत रहे।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.22 और जापान का निक्केई 0.39 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.57, हांगकांग का हैंगसेंग 1.36 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.68 प्रतिशत लुढ़क गया।(वार्ता)

Exit mobile version