UP Live

चयनित युवाओं ने एक सुर में कहा, धन्यवाद योगी जी

अभ्यर्थियों ने पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया द्वारा चयन के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार .चयनितों ने 2017 के पहले और 2017 के बाद के बदलाव के अनुभव को भी किया साझा.

लखनऊ । लोकभवन सभागार में बुधवार को नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों ने एक सुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के प्रयासों से हम युवाओं को कड़ी मेहनत का फल प्राप्त हुआ है। चयनित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में पारदर्शी एवं निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए उनका आभार जताया। अभ्यर्थियों ने 2017 से पहले और 2017 के बाद भर्ती प्रक्रिया में आए बदलाव के अपने अनुभव भी साझा किए। उन्होंने बताया कि 2017 से पहले जहां भाई भतीजावाद और भेदभाव होता था, भ्रष्टाचार और लूट होती थी, वहीं 2017 के बाद भर्तियों में पूरी पारदर्शिता और शुचिता का ध्यान रखा जा रहा है।

पूरा हुआ परिवार का सपना

आवास एवं विकास परिषद में सिविल अभियंता के पद पर चयनित हुईं कानपुर की रुकसाना बानो ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय से आने के बावजूद भर्ती प्रक्रिया में किसी तरह का भेदभाव नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हमारा चयन न धर्म के आधार पर हुआ है औ न जाति के आधार पर है। हमारी कड़ी मेहनत और ईमानदारी का फल इस सरकार ने हमें दिया है। इस सरकार में यदि आप योग्य हैं और आपमें क्षमता है तो सरकारी नौकरी पाना मुश्किल बात नहीं है।

ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी पा सकते हैं सरकारी नौकरी

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में अवर अभियंता सिविल के पद पर नियुक्त हुए विष्णु दत्त त्रिपाठी मानते हैं कि ये सरकार की बहुत बड़ी सफलता है कि ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ा हुआ व्यक्ति भी आज कड़ी मेहनत के दम पर पारदर्शी तरीके से चयनित होकर सरकारी नौकरी पा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से आता हूं और आज सरकार के पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया की वजह से मुझे सरकारी नौकरी मिल पाई है। इसके लिए मुख्यमंत्री जी को दिल से धन्यवाद देता हूं।

डबल इंजन की सरकार युवाओं के लिए समर्पित

बिहार राज्य से आए अनुज कुमार गुप्ता का चयन लघु सिंचाई विभाग में अवर अभियंता के पद पर हुआ है। उनका मानना है कि यहां की सरकार युवाओं के प्रति समर्पित है, आज का कार्यक्रम इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। इस सरकार में युवाओं को निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया से नियुक्ति पत्र प्राप्त हो रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिस तरह पारदर्शिता के साथ नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ है, उसी तरह नौकरी पर रहते हुए पूरी तरह ईमानदारी और निष्पक्ष होकर कार्य करूंगा। उन्होंने कहा कि हम युवाओं की इच्छा है की यह सरकार राज्य में बनी रहे, ताकि इसी तरह युवाओं को रोजगार मिलता रहे।

वर्षों की मेहनत का मिला फल

अयोध्या जिले से आए हरिकांत कृषि विभाग में अवर अभियंता के पद पर चयनित हुए हैं। उन्होंने कहा कि पहले की सरकार में इंटरव्यू और भाई भतीजावाद जैसे प्रकरण के कारण मेरे जैसे कई युवाओं को नौकरी नहीं मिल पाई थी। योगी सरकार ने मेरे जैसे हजारों युवाओं की मेहनत को समझा और युवाओं को उनकी काबिलियत के हिसाब से नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

चयनित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष जताया आभार

लोकभवन में नियुक्ति पत्र वितरण के बाद 5 चयनित अभ्यर्थियों ने पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। बिजनौर निवासी मृदुल शर्मा ने कहा कि सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के बाद मेरी इच्छा थी कि सरकारी नौकरी करूं। आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा संपन्न कराई गई, जिसमें मेरा चयन ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में अवर अभियंता सिविल के पद पर हुआ है। पद पर रहते हुए उत्तर प्रदेश के विकास में सहयोग भी कर सकूंगा। नियुक्ति पत्र के लिए सरकार और मुख्यमंत्री जी का बहुत बहुत आभार प्रकट करता हूं।

वहीं, बस्ती निवासी सोनू कुमार ने कहा कि पॉलीटेक्निक कानपुर से डिप्लोमा करने के बाद मेरा चयन उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण में अवर अभियंता के तौर पर हुआ है। भर्ती प्रक्रिया पूर्ण रूप से निष्पक्ष एवं पारदर्शी रही। इसके किसी भी चरण में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हुई। शपथ लेता हूं कि अपने विभागीय उत्तरदायित्वों का निर्वहन सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करूंगा तथा काम के प्रति कभी लापरवाही नहीं करूंगा। उन्नाव के बांगरमऊ की निवासी कल्पना पाल ने कहा कि अवर अभियंता पद के लिए भर्ती प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट करती हूं।

इसी तरह, अमेठी के देवेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि निष्पक्ष तरीके से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री समेत सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं। अयोध्या के सुशील कुमार ने कहा कि मेरे पिता इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते हैं। बेहद सामान्य परिवार से होने के बावजूद निष्पक्ष भर्ती परीक्षा संपन्न कराने के कारण मेरा चयन लोक निर्माण विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर हुआ है। परीक्षा में किसी तरह की कोई धांधली नहीं हुई, जिसके लिए मुख्यमंत्री जी का बहुत बहुत आभार।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button