CrimeUP Live

जौनपुर के युवक का होटल के कमरे में फंदे पर लटकता मिला सड़ा गला शव

मिर्जापुर । कटरा कोतवाली क्षेत्र के रतनगंज मोहल्ले के एक होटल के कमरे में रविवार की शाम जौनपुर के युवक का फंदे पर लटकता सड़ा गला शव पाये जाने से सनसनी फैल गई। होटल के कमरे से दुर्गंध उठने पर होटल कर्मियों को चार दिन घटना पता चला। तत्‍काल पुलिस को खबर की गई। जानकारी होते ही प्रभारी एसपी संजय वर्मा, सीओ सिटी अजय कुमार, कटरा कोतवाल रमेश यादव, फोरेंसिक टीम के साथ होटल में पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार युवक पिजनों से विवाद कर जौनपुर से मर्जिापुर आया। कलह के चलते उसने फांसी लगाकर जान दे दी।

कोतवाली क्षेत्र के रतनगंज स्थित डीलक्स होटल के कमरे में बेडशीट के सहारे फांसी के फंदे पर लटकता 23 वर्षीय युवक की सड़ी गली लाश मिलने खबर शहर में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। शाम लगभग तीन बजे होटल में दुर्गंध उठने पर मौजूद कर्मचारी परेशान हो गए। आस-पास देखने के बाद होटल के जिस कमरे से बदबू आ रही थी उस कमरे की ओर पहुंचे। होटल का 103 कमरा नंबर अंदर से बंद मिला। कर्मचारियों ने होटल मालिक को इसकी जानकारी दी।

होटल मालिक ने तत्काल कटरा कोतवाली पुलिस को सूचना दी। घटना स्‍थल पर पहुंची पुलिस ने दूसरी चाबी से कमरे को खोलवाया। अंदर प्रवेशपर जो मंजर दिखा उससे सभी के होश उड़ गए। फांसी के फंदे लटकते युवक का शव पूरी तरह से सड़ चुकी थी। फांसी के फंदे लटकते शव को पुलिस ने नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। होटल का कमरा बुक करने के लिए लगाये गए आधार कार्ड के बिना पर मृतक की पहचान जौनपुर जिले के रामपुर मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के जैंसीपुर (जमालापुर) गांव निवासी आदर्श पटेल पुत्र अखिलेश पटेल के रुप में की गई। मृतक के मोबाइल में मिले नबंर पर उसके परिजनों को काल कर सूचना दी गई। युवक के मौत की खबर लगते ही परिजन मर्जिापुर के लिए रवाना हो गए। अभी तक युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस परिवारिक कलह के चलते फांसी लगाकर जान देने के कयास लगा रही है। अभी परिजनों का कोई आरोप नहीं आया है।

युवक की आत्‍म हत्‍या बनी पहेली

जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र के जमालापुर घर से लगभग 45 किमी दूरी तय कर मर्जिापुर में इस तरह आत्महत्या करना एक पहेली बन गयी है। युवक एक अक्तूबर को मर्जिापुर आकर होटल में कमरा बुक कराया। चार दिनों बाद उसकी कमरे में उसकी फांसी के फंदे पर लटकती सडा गला शव मिला।मृतक के शरीर से खून भी निकल रहा था। सवाल यह है कि युवक को मरना ही था तो अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर सकता था। पुलिस मामले के पड़ताल में जुट गई है।

कोरोना काल में चली गई थी नौकरी

मुंबई में पेंटिंग की नौकरी जाने के बाद घर लौटे अपने घर जौनपुर आने के बाद से आदर्श काफी परेशान चल रहा था। घर पर पिता व भाई से किसी बात को लेकर झगड़ा होने के बाद युवक घर से निकला। और मिर्जापुर में शव मिला, हालांकि हत्‍या के तह तक पहुंचने के लिए पुलिस होटल मालिक व कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: