National

बड़ा हादसा : अंतिम संस्कार के दौरान गिरी गैलरी की छत, 18 की मौत

गाजियाबाद के मुरादनगर घटना पर राष्ट्रपति कोविंद ने जताया दुख

गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में खौफनाक हादसा सामना आया है। गाजियाबाद के मुरादनगर में रविवार को एक श्मशान घाट में गैलरी की छत अचानक गिर गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे के बारे में मेरठ की डिविजनल कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने बताया कि अब तक 18 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, इसी के साथ 24 लोग घायल हो गए हैं। जिनमें से कुछ के हालात बेहद गंभीर है। टीम 38 लोगों को रेस्क्यू कर चुकी है, और भी लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया है कि श्मशान घाट पर ढाई माह पहले ही यहां गैलरी बनाई गई थी। यहां मुरादनगर के फल कारोबारी जयराम का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। अंतिम संस्कार के दौरान सभी लोग बारिश से बचने के लिए गैलरी में खड़े हो गए थे।

इसी दौरान एक तरफ की जमीन अचानक धंस गई और बिल्डिंग की छत नीचे गिर गई। इस भीषण हादसे के दौरान किसी को भागने तक का मौका नहीं मिला। लोगों के बीच अफरा-तफरी का मच गई। कुछ लोग उसके अंदर ही मलबे में दब गए जबकि कुछ ने भागकर अपनी जान बचाई। आनन-फानन में पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। फिलहाल राहत और बचाव का कार्य जारी है।

मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की सहायता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के मुरादनगर में छत गिरने की घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने इस हादसे में मृतकों के आश्रितों को 02-02 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मण्डलायुक्त मेरठ एवं एडीजी को घटना के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं।

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मुरादनगर में आज श्मशान में छत गिरने से हुए बड़े हादसे को लेकर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट के जरिये दुखद व्यक्त किया है I राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, मुरादनगर, गाजियाबाद स्थित श्मशान में छत गिरने की घटना अत्यन्त दुखद है I मृतकों के परिवार जन को मेरी शोक संवेदनाएं ! मैं प्रार्थना करता हूं कि इस दुर्घटना में आहत लोग शीघ्र स्वस्थ हों I स्थानीय प्रशासन राहत और सहायता हेतु कार्यरत है। बता दें कि, मुरादनगर में शेड गिरने से इसमें फंसे 38 लोगों को निकाला गया है और इस हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है,बाकी लोगों का इलाज़ अस्पताल में चल रहा है।

 

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: