श्रीपतनगर की रेलवे गाइड बन्धा करीब 30 मीटर टूटा,दर्जन भर गांव मे घुसा पानी

कुशीनगर। नारायणी नदी में अचानक जलस्तर की वृद्धि के बाद नगर पंचायत छितौनी से सटे सीमावर्ती बिहार प्रान्त के पं०चम्पारण के थाना पिपरासी अन्तर्गत श्रीपतनगर की रेलवे गाइड बन्धा करीब 30 मीटर टूट गया है। जिससे नगर पंचायत छितौनी समेत आधा दर्जन ग्राम सभाओं में बाढ़ की खतरा मडराने लगा है। तेज रफ्तार से बाढ़ की पानी नगर पंचायत छितौनी की तरफ आ रही है। जो सुबह होते ही बाढ़ की पानी घरों में घुस जाने की सम्भावना है। वही बिहार प्रान्त के जिला प्रशासन पानी के वेग को देखकर दोनो हाथ खड़ा कर दिये है। खबर लिखे जाने तक बाढ़ की जायजा लेने यू पी से भी कोई जिम्मेदार नही पहुचे थे।
बताते चले कि उक्त नगर पंचायत छितौनी से महज डेढ किमी पूरब बिहार प्रान्त के सीमावर्ती गांव श्रीपतनगर से बन रही रेलवे लाइन के लिये बन्धा का निर्माण किया गया था। जो मंगलवार के शाम 5 बजे नारायणी नदी में अचानक जलस्तर की बढोत्तरी से रेलवे लाईन की बन्धा टूट गया। जिससे श्रीपतनगर गांव में पानी घुस गया। जो यूपी के नगर पंचायत छितौनी,बुलहवा,नरकहवा की तरफ तेज गति से पानी बह रहा है। बाध टूटने की सुचना पर यूपी के गावों में हडकम्प मच गया है। लोग अपनी समानों को सुरक्षित करने में लगे है।

Exit mobile version