Site icon CMGTIMES

रेलवे को निशाना बनाने वाला  कोर्ट में पेश

सांकेतिक फोटो

वाराणसी। रेलवे का शातिर नटवरलाल राजा दास उर्फ राजमणि दास को  लखनऊ जेल से लाकर प्रभारी रेलवे मजिस्ट्रेट उज्ज्वल उपाध्याय की अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी के न्यायिक रिमांड बनाते हुए पुन: लखनऊ जेल भेज दिया।

इस दौरान इस मामले के विवेचक अनिल कुमार ने आरोपी के सात दिन की  पुलिस कस्टडी रिमांड  पर देने की मांग की। जिसपर कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के लिए तिथि नियत की है। राजा दास पर पूरे देश  में लगभग 45 मुकदमे दर्ज है।  2021 में करोना काल के दौरान  वाराणसी में रेलवे में आउटसोर्सिंग पर काम करते हुए जेनरेटर यान के महत्वपूर्ण पार्ट चोरी कर ली थी। रांची में गिरफ्तार हुआ, अब जहां-जहां चोरी में उसका नाम सामने आया, वहां-वहां की रेल पुलिस उसकी कस्टडी रिमांड के लिए अर्जियां डाल रही है।

Exit mobile version